केन्द्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद ने प्री पब्लिसिटी में रंगोली, चित्रांकन एवं निबंध प्रतियोगिता का किया आयोजन
Jharia news, Dhanbad news : भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय अंतर्गत केन्द्रीय संचार ब्यूरो की क्षेत्रीय धनबाद इकाई द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 31 अक्टूबर को जिले के झरिया प्रखंड के गुजराती उच्च/ मध्य विद्यालय में किया जा रहा है। झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह का इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना प्रस्तावित है।एकता दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम के बारे में जागरूकता के लिए आज केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा प्री-पब्लिसिटी अभियान चलाया गया, जिसमें गुजराती उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय, झरिया, धनबाद के छात्र छात्राओं के बीच रंगोली, पेंटिंग तथा निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर विद्यार्थी प्रेरणा लें
इस दौरान गुजराती उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि स्वतंत्र भारत के नव निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अहम भूमिका निभायी। मैं विद्यार्थियों से आग्रह करूंगा कि वे प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर इस अभियान से प्रेरणा लें। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी केन्द्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद ओंकार नाथ पांडेय ने राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्त्व और राष्ट्र को एकीकृत करने में लौह पुरुष सरदार पटेल के ऐतिहासिक योगदान से सभी का परिचय कराया। आज की प्रतियोगिताओं के आयोजन एवं समन्वय में सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजकिशोर पासवान के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अहम भूमिका निभायी।
पीयूष कुमार रहे पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता
आयोजित प्रतियोगिताओं में गुजराती उच्च विद्यालय से पेंटिंग के विजेता दसवीं कक्षा के पीयूष कुमार रहे, वहीं रंगोली प्रतियोगिता में नौवीं कक्षा की मुस्कान कुमारी सिंह ने प्रथम स्थान पाया। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं की शांभवी झा ने प्रथम स्थान पाया। मध्य विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को भी अतिथियों द्वारा कल मंच पर पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही, विभाग से जुड़े आरोही कला दल के कलाकारों द्वारा गीत एवं नाटक की प्रस्तुति भी दी जायेगी।