Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

DHANBAD : झरिया में तेज आंधी से घर पर गिरा पेड़, बच्ची की मौत, दो महिलाएं घायल

DHANBAD : झरिया में तेज आंधी से घर पर गिरा पेड़, बच्ची की मौत, दो महिलाएं घायल

Share this:

झरिया के आसपास क्षेत्रों में शनिवार की शाम तेज हवा के साथ बारिश के कारण जानमाल का भारी नुकसान हुआ। शाम को आए तूफान ने झरिया के लोदना क्षेत्र में जमकर कहर बरपाया। इसमें एक शादी समारोह में आयी एक बच्ची अनन्या कुमारी कि जहां जान चली गयी, वहीं उसकी मां सोनी देवी और उसकी बुआ बीसीसीएलकर्मी रेखा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं भीषण आंधी का कहर लोदना तीलाइबनी में  योगेश पासवान के घर शादी समारोह आए उसके एक रिश्तेदार के मारुति भैन पर भी पड़ी जो पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है़। 

मां के साथ शादी में आई थी बच्ची

बीसीसीएल के रीजनल स्टोर में कार्यरत एवं 

लोदना वाइ टाइप क्वाटर निवासी रेखा देवी नवादा से आयी अपनी भाभी सोनी देवी तथा उसकी पुत्री अनन्या के साथ अपने भैसूर जगत पासवान के घर वाई क्वार्टर शादी में आई हुइ थी। जहां शाम को आई भीषण आंधी,  बारिश से जगत के घर लगी पीपल का पेड़ उखड़कर उसके घर पर जा गिरा। पेड़ के गिरने पर उसका कर्कट का घर पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया पेड़ की चपेट में आने से  पांच वर्षीय अनन्या कुमारी एवं उसकी मां सोनी देवी और बुआ रेखा देवी गम्भीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने काफी मस्कत से निकलने के बाद  तीनों को जियलगोरा क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया।जहां जांच के बाद चिकित्सक ने अनन्या को मृत घोषित कर दिया।

दोनों घायल महिलाएं सेंट्रल अस्पताल में भर्ती

 वहीं दोनों गंभीर रूप से जख्मी महिला रेखा देवी को सेंट्रल अस्पताल भेज दिया गया तथा सोनी देवी को चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया । जगत पासवान के परिजन मृतक बच्ची को भी संस्कार को लोदना ले गया है़ । घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है़ । वाई क्वार्टर में हुई इस घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है।

Share this: