Dhanbad, Jharkhand news : धनबाद के महिला थाने की पुलिस बुधवार को तब भौंचक रह गई, जब बनारसी साड़ी में एक युवती व शेरवानी में एक युवक थाना पहुंच गया। थोड़ी ही देर में पुलिस को यह समझने में देर नहीं लगी कि वे नवविवाहित जोड़े हैं। लड़की की मांग में सिंदूर यह प्रमाणित करने का पुख्ता प्रमाण था। इससे पहले कि पुलिस दोनों से कुछ पूछती, उन्होंने खुद असलियत बयां कर दी। दोनों ने क्या कहा, आगे पढ़िए…
भागकर की शादी, परिवारवाले नहीं थे राजी
नवविवाहित जोड़े ने पुलिस को बताया दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार वाले राजी नहीं थे। आखिरकार उन्हें भागकर शादी करनी पड़ी। उन्होंने गोल्फ ग्राउंड स्थित खडेश्वरी मंदिर में विवाह किया है और वहां से सीधे थाना पहुंचे, ताकि विवाद खड़ा न हो। इस दौरान दोनों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए दोनों के परिजनों को इसकी जानकारी दें। देखते ही देखते परिजनों का जमावड़ा थाने में लग गया। इसके बाद गहमागहमी शुरू हो गई। हाकांकि, दोनों ही बालिग है और उन्होंने मर्जी से शादी की थी, पुलिस ने दोनों के परिवार को समझाया, फिर लड़की को लड़का के साथ विदा कर दिया। लड़का का नाम रोहित कुमार है, जो एक निजी बैंक में काम करता है, वहीं लड़की किसी सोशल मीडिया साइट पर काम करती है।
दोस्तों ने कर रखी थी ए वन व्यवस्था, मंच सज्जा से लेकर सात फेरे तक
दोनों के वैवाहिक आयोजन में दूल्हे के दोस्तों ने अहम भूमिका निभाई। नवविवाहित जोड़े के कहने पर जब पुलिस विवाह स्थल पर पहुंची तो वहां की व्यवस्था देख कर दंग रह गई। वहां जहां आकर्षक मंच सज्जा की गई थी, वहीं सात फेरे लेने की भी व्यवस्था थी। खाने-पीने का भी बेहतरीन इंतजाम किया गया था और यह सब चुपके-चुपके हुआ था।