– 13 हजार 674 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री
– 03 हजार 953 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का पीएम उद्घाटन भी करेंगे
– धनबाद रेल मंडल पर भी होगी योजनाओं की बारिश
Dhanbad news, Ranchi news, Jharkhand news : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 01 मार्च को झारखंड आ रहे हैं। राज्य के धनबाद जिलान्तर्गत सिन्दरी स्थित हर्ल कारखाने का वह उद्घाटन करेंगे। यहां से वह धनबाद रेल मंडल को बड़ी सौगात देंगे। प्रधानमंत्री 13 हजार 674 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही 03 हजार 953 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
इस सम्बन्ध में गुरुवार को धनबल रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिन्दरी हर्ल कारखाने का उद्घाटन करने के साथ ही वहां से धनबाद रेल मंडल को सौगात भी देने जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री धनबाद रेल मंडल में 13,674 करोड़ रुपये की लागत से होने जा रहीं सात विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही 3,953 करोड़ की लागत से हुए विकास कार्यों का उद्घाटन भी करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसमें सबसे अहम सोननगर-अंडाल रेल लाइन पर तीसरी और चौथी रेल लाइन का निर्माण कार्य है। इसके निर्माण से न सिर्फ माल ट्रेनों को आवाजाही के लिए अलग से रेल लाइन मिल जायेगी, बल्कि यात्री ट्रेनें भी बेरोकटोक पटरी पर दौड़ सकेंगी। साथ ही, भविष्य में इस रूट पर हाईस्पीड ट्रेनों को भी आसानी से चलाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इससे आर्थिक रूप से भी रेलवे को काफी फायदा होगा।
उन्होंने बताया कि सिन्दरी में हर्ल कारखाने के उद्घाटन के साथ ही करीब साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से सिन्दरी रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को भी विकसित किया जायेगा। इसके साथ ही धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग पर तीन अतिरिक्त रेल लाइने भी बिछायी जायेंगी।