Dhanbad news : 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। रणधीर वर्मा स्टेडियम में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने झंडोत्तोलन किया। इससे पूर्व उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद उन्होंने परेड की सलाह ली। इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई।
उपायुक्त ने कहा कि सभी श्रद्धेय पूर्वज, स्वतंत्रता सेनानी, अमर शहीद एवं भारत के संविधान के रचयिता के त्याग व बलिदान तथा उनके लंबे संघर्ष से हमें यह शासन व्यवस्था प्राप्त हुई है। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अपनी पूरी शक्ति व लगन से सहयोग देने एवं सशक्त एवं समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करने का सभी से आह्वान किया।
28828 आवेदन पत्रों का ऑन द स्पॉट निष्पादन
अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि विगत 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान 1 लाख 9 हजार 586 आवेदनों का निष्पादन किया गया। इसमें फोकस्ड योजना के 65753 एवं बेनिफिशियरी ओरिएंटेड योजना के 43833 आवेदनों का निष्पादन किया गया। साथ ही 28828 आवेदन पत्रों का ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ। शिविर के दौरान 94751 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, लूंगी, कंबल सहित अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
शिक्षा के लिए 1500 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत
उपायुक्त ने कहा कि जिले के विकास के लिए डीएमएफटी व सीएसआर फंड से शिक्षा की 37 योजनाओं के लिए 15 करोड़ से अधिक व स्वास्थ्य की 28 योजनाओं के लिए 4 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। स्वास्थ्य की योजना में सालुकचपड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र कलियासोल, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केंन्दुआडीह का निर्माण तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर निरसा एवं जयपुर कलियासोल का जीर्णोद्धार शामिल है। इसके अलावा डीएमएफटी से धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना फेज 2 के तहत चिरकुंडा, मैथन, एगारकुंड एवं कलियासोल में समुचित जलापूर्ति के लिए गोगना रॉ वॉटर पंपिंग प्लांट में पंप सेट इत्यादि के लिए एक करोड़ से अधिक तथा कतरास के वार्ड एक एवं तीन में जलापूर्ति चालू करने के लिए वी.टी. पंप सेट के लिए एक करोड़ 37 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है।
गोविंदपुर, निरसा, बाघमारा एवं धनबाद नगर निगम क्षेत्र में श्रम सम्मान आश्रय का किया जाएगा निर्माण
डीएमएफटी व सीएसआर से कल्याण विभाग द्वारा संचालित 6 छात्रवास का जीर्णोद्धार क्ष, महिला एवं बाल विकास के लिए बाघमारा, निरसा एवं झरिया में 35 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, बरमसिया स्थित संप्रेषण गृह एवं विशेष गृह के जीर्णोद्धार, शहरों में काम करने आ रहे श्रमिकों के विश्राम के लिए गोविंदपुर, निरसा, बाघमारा एवं धनबाद नगर निगम क्षेत्र में श्रम सम्मान आश्रय का निर्माण, सड़क एवं पुल पुलिया की 28 योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ अन्य योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है।
सीएम गंभीर बीमारी उपचार योजना से 172 लाभांवित
मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023 – 24 में असाध्य रोग के इलाज के लिए 172 मरीजों को 4 करोड़ 98 लख रुपए की स्वीकृति दी गई है। सदर अस्पताल के 100 बेड का नवनिर्मित अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। 15वें वित्त आयोग एवं पीएम-ए.बी.एच.आइ.एम. योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 38 स्वास्थ्य उप केंद्र बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है जो 6 महीने में पूरा होकर क्रियाशील भी हो जाएगा। साथ ही 2 वी.पी.एच.यु. का निर्माण प्रक्रियाधीन है।
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से 230 लाभान्वित
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में 230 लाभुकों को ऋण की स्वीकृति दी गई है। जिसमें से 75 लाभुकों को व्यवसाय के लिए वाहन एवं ऋण की राशि उपलब्ध कराई गई है।अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि प्रस्तावित गोमो फ्लाई ओवर परियोजना के लिए 133 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है एवं निर्माण कार्य प्रगति पर है। साथ ही बताया कि वित्तीय वर्ष 2023 – 24 में आपदा सहायता के अंतर्गत एक करोड़ 17 लाख 29 हजार 600 रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत 71253 किसानों को लगभग 42 करोड़ 75 लख रुपए की राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया गया है।
2827 प्रभावित परिवार झरिया बिहार में पुनर्वासित
उपायुक्त ने कहा कि झरिया कोलफील्ड अंतर्गत अग्नि एवं भू-धंसान से 5035 प्रभावित परिवारों के आवास आवंटन का आदेश निर्गत किया जा चुका है। इसमें से 2827 प्रभावित परिवार अब तक झरिया विहार विस्थापित कॉलोनी बेलगड़िया में पुनर्वासित हो चुके हैं। कहा कि अग्नि एवं भू-धंसान से प्रभावित खतरनाक स्थान से लगभग एक लाख परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पुनर्वासित करने की योजना है। अपने संबोधन में उपायुक्त ने पेय जलापूर्ति एवं स्वच्छ भारत मिशन, धनबाद नगर निगम, वन प्रमंडल, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सामाजिक सुरक्षा, खाद्यान्न एवं आपूर्ति, पशुपालन, कृषि, सहकारिता, राजस्व एवं भू अर्जन सहित अन्य विषयों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।