Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

धनबाद का 33 साल पुराना होटल एक महीने में हो जाएगा जमीनदोज, इसके बाद…

धनबाद का 33 साल पुराना होटल एक महीने में हो जाएगा जमीनदोज, इसके बाद…

Share this:

Dhanbad news, Jharkhand news, Hotel ratna vihar Dhanbad : धनबाद शहर में स्थित पर्यटन विभाग के चर्चित होटल “रत्न विहार” की तस्वीर बदलने की खबर सामने आई है। इस 33 साल पुराने होटल को जल्द ही जमीनदोज किया जाएगा। राज्य सरकार ने धनबाद जिले में पर्यटन सुविधाओं के विकास के इसी स्थान पर नए होटल के निर्माण की मंजूरी दी है, जो “रत्न विहार” परिसर में 14.84 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। धनबाद के जिलाधिकारी संदीप सिंह ने यह जानकारी साझा की है। नई दिल्ली स्थित राज्य भवन निर्माण निगम को इस नए होटल का निर्माण करने का कार्य सौंपा गया है। पुराने होटल को ध्वस्त करके इसमें 32 कमरों का नया होटल बनाया जाएगा। सभी कमरे पूर्ण वातानुकूलित होंगे। नए होटल में 300 लोगों की क्षमता वाला विवाह भवन भी बनाया जाएगा। यहां पार्किंग के लिए अलग से जगह उपलब्ध कराई जाएगी। शहर में स्थित इस नए होटल में पर्यटन विभाग की ओर अनेक सुविधाएं काफी कम दाम पर लोगों को दी जाएंगी।

होटल की स्थिति हो गई है जर्जर

1990 में निर्मित होटल रतन विहार की स्थिति आजकल बहुत खराब हो गई है। यह होटल 25 कमरों का था, लेकिन वर्तमान में केवल 19 कमरे ही उपलब्ध हैं। शेष कमरों में ताला लगा हुआ है। होटल की उम्र इतनी ज्यादा हो गई है कि इसकी दीवारों के रंग उतारने लगे हैं। कमरों की स्थिति भी बेहद खराब है। वर्तमान में एयर कंडीशनर वाले कमरों का किराया 1200 रुपये है, जबकि नॉन-एसी वाले कमरों का किराया 700 रुपये है। यह किराया अन्य होटलों के मुकाबले काफी कम है।

Share this: