होम

वीडियो

वेब स्टोरी

धनबाद के चंदन स्टूडियो को पर्यटन और जलवायु परिवर्तन फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार

IMG 20240827 WA0045

Share this:

Dhanbad news: दुमका फोटोग्राफी क्लब द्वारा 19 अगस्त, विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष्य में “हमारा झारखंड: पर्यटन और जलवायु परिवर्तन” शीर्षक के तहत एक फोटोग्राफी और रील्स प्रतियोगिता सह फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में झारखंड के विभिन्न फोटोग्राफरों द्वारा खींची गई तस्वीरों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें राज्य के पर्यटन स्थलों और जलवायु परिवर्तन की तस्वीरें शामिल थीं। फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर, मुख्य अतिथि जिला नोडल पर्यटन पदाधिकारी तूफान पोद्दार और विशिष्ट अतिथि संजीव हांसदा ने संयुक्त रूप से फोटो गैलरी का उद्घाटन किया। इस राज्य स्तरीय फोटो प्रतियोगिता में धनबाद के चंदन स्टूडियो के चंदन पाल ने दोनों शीर्षकों, “पर्यटन” और “जलवायु परिवर्तन,” में प्रथम पुरस्कार हासिल किया।

प्रतियोगिता के परिणाम

डीएसएलआर फोटोग्राफी (जलवायु परिवर्तन):

प्रथम स्थान: चंदन पाल 

द्वितीय स्थान: संपन्ना सोरेन

तृतीय स्थान: समीर रंजन मुर्मू

मोबाइल फोटोग्राफी (जलवायु परिवर्तन):

प्रथम स्थान: प्रेरणा हांसदा

द्वितीय स्थान: एमी एमानुएल मरांडी

तृतीय स्थान: डेनियल हेंब्रम

डीएसएलआर फोटोग्राफी (पर्यटन):

प्रथम स्थान: चंदन पाल

द्वितीय स्थान: अनिल कुमार पंडित

तृतीय स्थान: सुखदेव हेंब्रम

मोबाइल फोटोग्राफी (पर्यटन):

प्रथम स्थान: राज कुमार मुर्मू

द्वितीय स्थान: कुंदन कुमार पाल

तृतीय स्थान: अभिषेक कुमार

रील्स प्रतियोगिता

पर्यटन कैटेगरी: प्रथम स्थान – आदित्य राज

जलवायु परिवर्तन कैटेगरी: प्रथम स्थान – कुंदन कुमार पाल

प्रतियोगिता के समापन के बाद, सभी प्रतिभागियों और स्पॉन्सर्स के नाम पर एक-एक पेड़ लगाया गया, जिसकी देखभाल दुमका फोटोग्राफी क्लब के सदस्य करेंगे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates