Dhanbad Jharkhand news : बीसीसीएल एरिया वन अंतर्गत बारोरा क्षेत्र की मुराईडीह कोलियरी में शुक्रवार को विधायक ढुल्लू महतो और कन्हाई समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई। इस दौरान जमकर दोनों ओर से फायरिंग की गई। बम विस्फोट भी किए गए। बम विस्फोट और गोली की आवाज से इलाका दहल उठा। इस घटना में एक मुख्य साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वरोरा थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटनास्थल से पुलिस ने 3 खोखा बरामद किया है।
वर्चस्व को लेकर हुई भिड़ंत
पुलिस के पहुंचने के बाद आपस में लड़ रहे हैं दोनों नेताओं के समर्थक मौके से फरार हो गए। बता दें कि दोनों गुटों के बीच पिछले एक सप्ताह से तनातनी चल रही थी। कुछ दिन पहले भी दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई थी। इस घटना के बाद से कोलियरी इलाके मैं रहने वाले लोग दहशत में हैं। इस बाबत बरोरा थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि कोलियरी में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दोनों गुटों में भिड़ंत हुई है। उन्होंने कहा कि घटना में जो भी लोग शामिल हैं, उनकी पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पिछली बार भी यहां मारपीट की घटना हुई थी। दोषियों को चिह्नित कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा