Bihar News Update, Patna, Central Minister, Ara MP RK Singh Reaction On Bageshwar Baba : बागेश्वर धाम के बाबा बागेश्वर 12 मई को बिहार आ रहे हैं। राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में उनका विशाल कार्यक्रम होगा। उनको लेकर महागठबंधन और भाजपा की सियासत विरोध-समर्थन की आवाज से लबरेज है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनका खुलकर समर्थन किया है। तेज प्रताप और उनके समर्थक तथा राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने विरोध के स्वर को मजबूत किया है।
किसी बागेश्वर बाबा की जानकारी नहीं
इस बीच सबसे महत्वपूर्ण खबर यह आ रही है कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और आरा के सांसद आरके सिंह का स्वर और लाइन अपनी पार्टी के नेताओं से अलग है। बिहार में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के आगमन के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘ई कौन है बाबा बागेश्वर? कभी मैंने उन्हें देखा नहीं? क्या है वो…हमको नहीं मालूम।’
दरअसल, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह से धीरेंद्र शास्त्री के दौरे पर हो रहे विरोध पर सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा वह किसी बागेश्वर बाबा को नहीं जानते हैं। उन्हें ऐसे किसी बाबा के बारे में जानकारी नहीं है।
बता दें कि बाबा बागेश्वर के विरोध को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था, किसी में दम है तो रोक कर दिखाए तो वहीं अश्विनी चौबे ने कहा, अगर हिम्मत है तो लालू प्रसाद बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को जेल में बंद कर दिखाएं।