Dhanbad News : झारखण्ड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है।हर राजनीतिक दल प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने में जुटी है।हर बार की तरह राज्य के युवा अपने हक अधिकार को लेकर राजनीतिक दलों को एक आशा भरी नजरों से देख रहे हैं।युवाओं के लिए रोजगार और उच्च शिक्षा यह दो विषय महत्वपूर्ण हैं।राज्य के युवा वर्तमान सरकार को भली भांति देख और समझ चुकी है।इन्हे नई सरकार से काफ़ी उम्मीदें हैं. राज्य में भले ही जिसकी भी सरकार बने, युवाओं का बस रोजगार और शिक्षा की व्यवस्था करना ही नारा है।राज्य के 81 सीट में छह सीट धनबाद में भी है।धनबाद जोकि कोयले की नगरी कही जाती है।जिले में विकास की असीम सम्भावनाये भले ही है पर झारखण्ड बने 24 सालों में धनबाद विकास से आज भी कोसो दूर है। धनबाद में रोजी रोजगार, उच्च शिक्षा का आभाव आज भी है।गयापुल चौड़ीकरण, बैंक मोड़ से फ्लाई ओवर, धनबाद में एयरपोर्ट ऐसे कई ज्वलंत मुद्दे हैं जोकि आज भी मुद्दा ही है।धनबाद की जनता की हकमारी और युवाओं की उपेक्षा इस बार के चुनाव में उभर कर सामने आएगी।ऐसे में जाहिर है कि धनबाद की जनता एक ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनेंगे जो उनके उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। धनबाद में विकास को गति देने के लिए धनबाद को इंडस्ट्रीज हब बनाना आवश्यक हो गया है। एक मात्र कोल इंडस्ट्रीज धनबाद के विकास में न काफ़ी साबित हो रही है। निश्चित रूप से इंडस्ट्रीलिस्ट का धनबाद में आना सुनिश्चित किया जाना जरुरी है और इसके लिए धनबाद को भयमुक्त माहौल देने की जरूरत है।चुनकर आनेवाले जनप्रतिनिधियों के लिए यह तमाम चुनौतिया भी होंगी।
धनबाद के युवा मांग रहें शिक्षा और रोजगार : दिलीप सिंह
Share this:
Share this: