Dhanbad News : धनबाद में विगत 2 जनवरी से चल रहे अखिल भारतीय किन्नर समाज के महाधिवेशन में बुधवार को युवा संघर्ष मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष दिलीप सिंह ने शिरकत की। समाज की प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी व सचिव श्वेता किन्नर से उन्होंने आशीष लिया। किन्नर समाज की ओर से दिलीप सिंह को अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। दिलीप सिंह ने इस अवसर पर कहा कि बड़े ही हर्ष का विषय है कि किन्नर समाज के इस भव्य महाधिवेशन में देश भर से हजारों हजार किन्नरों का जुटान हुआ है।किन्नर समाज आज कोयलांचलवासियों पर दिल खोल कर अपना आशीष लूटा रहीं हैं। ज़ब देश दुनिया कोरोना महामारी के चपेट में था उस वक़्त अखिल भारतीय किन्नर समाज ने यह मन्नत मांगी थी कि देशवासी कोरोना महामारी से उबर जाए तो निश्चित ही एक बड़ा सम्मेलन करेंगी।आज वह पल भी आ गया जिसमे देश भर से पांच हजार किन्नर महाधिवेशन में जुटे हैं।
2 जनवरी से शुरू अधिवेशन का समापन होगा 10 जनवरी को
2 जनवरी से ही यह महाधिवेशन जारी है। इसका समापन 10 जनवरी को होगा।इसी बीच किन्नरों का शोभायात्रा धनबाद के लिए यादगार बना। जिसमे हजारों किन्नर शामिल हुए और धनबाद वासियों को अपने आशीर्वाद से उन्हें अभिभूत किया। शक्ति मंदिर में किन्नर समाज के द्वारा 21 केजी वजन का पीतल का घंटा भी चढ़ाया गया है। दिलीप सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी, सचिव श्वेता किन्नर और इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में जुटे तमाम किन्नरों को बधाई देता हूँ।