Dhanbad News : गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर बुधवार को समाजसेवी दिलीप सिंह ने झरिया गुरुद्वारा में मत्था टेका। इस दौरान अरदास में भी शामिल हुए साथ ही उन्होंने श्री गुरुनानक मध्य विद्यालय प्रांगण में चलाये गए लंगर में शामिल हो श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद बांटे साथ ही स्वंय भी प्रसाद पाया।
शाम को शोभा यात्रा झरिया से चलकर जोड़ाफाटक पहुंची । भव्य शोभायात्रा में भी दिलीप सिंह शामिल हुए। जहाँ शोभायात्रा में शामिल लोगों का सेवा सत्कार किया । उनके बीच पेयजल आदि वितरण में अपना सहयोग दिया।
प्रत्येक वर्ष की भांति झारिया से भव्य शोभायात्रा धनबाद के लिए निकली।झरिया के कोयरीबांध से दिन के 11 बजे शोभायात्रा निकली जो लगभग रात सात बजे धनबाद मटकुरिया स्थित बड़ा गुरुद्वारा पहुंची । जगह- जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर दिलीप सिंह ने श्रद्धालुओं को प्रकाश पर्व की बधाई दी और कहा कि गुरु नानक देव जी संसार को लोक कल्याण का मार्ग दिखाया है। उन्होंने कहा कि गुरु की वाणी आज भी हमारा मार्ग प्रकाशित करती है, जिनसे प्रेरणा लेकर हमें समाज की भलाई के लिए प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर देश और प्रदेश को प्रगति की ऊंचाइयों पर ले जाने में अपना योगदान देना चाहिए।