Jamshedpur news: रविवार को जमशेदपुर माइनॉरिटी एडवोकेट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में डोबो में एक वनभोज का आयोजन किया गया। वनभोज में नास्ता-खाना के बाद संगठन को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की गई। वनभोज कार्यक्रम में मुख्यरूप से गुड्डू हैदर,बेहज़ाद आसिफ,इरफान मल्लिक,जावेद आलम खान,मो कमरुद्दीन,अकील गनी,एस एम अख्तर,अख्तर हुसैन अंसारी,जिब्राइल अली,मो शादाब,आफताब आलम,आरिफ आलम,साकिर अहमद,शाकिब अफज़ल आदि लोग सम्मिलित थे।
जमशेदपुर माइनॉरिटी एडवोकेट्स एसोसिएशन के वनभोज में संगठन की मजबूती पर चर्चा
Share this:
Share this: