Jamshedpur news : बढ़ती सर्दी को देखते हुए जमशेदपुर बारीनगर में उत्तरी घोड़ाबंधा ग्राम पंचायत द्वारा मदरसा प्लॉट आगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चों के बीच स्वेटर बांटा गया। इस अवसर पर आगनबाड़ी सेविका आबिदा बेगम, मुखिया छोटा टुडू, उपमुखिया आलमताज, सह- सहायिका शागिरह खातून, वार्ड सदस्य शह जहां दारा,इमरान भाई आदि उपस्थित थे।
जरूरतमंद बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण
Share this:
Share this: