Dhanbad news: उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर कोयला, बालू व अन्य खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध जिला खनन टास्क फोर्स ने बीती रात 11:00 बजे से बुधवार भोर के 3:00 बजे तक पूरे जिले में कोयला लदे ट्रकों की औचक जांच की.
जांच के लिए अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सालकर तथा जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी के नेतृत्व में तीन टीम का गठन किया गया था. तीनों टीम ने जिले के अलग-अलग क्षेत्र में जांच अभियान चलाया. इसमें संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी तथा संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी भी शामिल रहे. जांच के क्रम में लगभग 60 से अधिक कोयला लदे ट्रकों से कोयला से संबंधित कागजातों की जांच की गई. इस क्रम में अंचल अधिकारी गोविंदपुर ने एक ट्रक को जब्त किया है। जब्त किए गए ट्रक में लदे कोयले और उनके कागजात के जांच की प्रक्रिया जारी है. वहीं उपायुक्त ने बताया कि जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा कोयला, बालू व अन्य खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा.