Dhanbad news: धनबाद क्लब में जेटीए की मेजबानी में चल रहे एआईटीए टेनिस टूर्नामेंट से धनबाद लान टेनिस एसोसिएशन का कोई सरोकार नहीं है। यह बात आज यूनियन क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में धनबाद लान टेनिस एसोसिएशन कोषाध्यक्ष रोहित लाला ने कही। उनके साथ वरीय उपाध्यक्ष आर के सिन्हा, उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिन्हा , जितेंद्र गुटगुटिया एवं सचिव आशीत सहाय मौजूद थे। उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंहा एवं बरीय उपाध्यक्ष डॉ रजनीकांत सिंह ने कहा कि डीएलटीए को इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने आयोजकों को डीएलटीए का नाम का उपयोग करने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि इसके लिए डीएलटीए ने जेटीए के अध्यक्ष केके सिंह को अपने वकील द्वारा नोटिस भी भेजा है, लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया और डीएलटीए के नाम का उपयोग कर इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं।
पिछले 25 साल से जिला में इसका आयोजन हो रहा है
पिछले 25 साल से धनबाद लॉन टेनिस एसोसिएशन धनबाद जिला में टेनिस का आयोजन करते आ रहा है। यह संगठन झारखंड टेनिस एसोसिएशन से निबंधित रहा है लेकिन कुछ माह पहले जेटीए के नए अध्यक्ष के के सिहं ने अपनी मर्जी से धनबाद लॉन टेनिस एसोसिएशन का किसी एक व्यक्ति को अध्यक्ष नियुक्त कर दिया जो कि सरासर गलत है। जेटीए ने आज तक डीएलटीए को इसकी सूचना भी नहीं दी है।वह मनमाने ढंग से डीएलटीए का नाम का उपयोग कर टेनिस प्रेमियों को दिग भ्रमित कर रहे हैं और धनबाद क्लब में टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं। इसलिए अब धनबाद लॉन एसोसिएशन अब जेटीए के अध्यक्ष के के सिंह के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा दरवाजा खटखटाने जा रहा है। इस मौके पर इस मौके पर डीएलटीए के अशोक सिंह, संतोष सिंह, डॉक्टर मेजर चंदन, राजशेखर सिंह, अमित सिन्हा आदि भी मौजूद थे।