Bihar Update News, Katihar, 4 Youths Drowned In Ganga River On First Somwari Of Sawan : बिहार के कटिहार से सावन की पहली सोमवारी पर सुबह-सुबह अत्यंत दुखद खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 6.30 बजे के आसपास नदी में नहाने के दौरान 6 लड़के डूब गए, जिसमें 4 की मौत हो गई है। 2 को बचा लिया गया है। मरने वालों में सभी की उम्र 15 से 22 साल है। मृतकों में शिवम कुमार, मोहन कुमार, गोलू कुमार और पप्पू कुमार हैं। 4 लड़कों की मौत के बाद श्रद्धालुओं में गुस्सा है। लोगों का कहना है कि अगर खतरे वाली जगह पर बैरिकेडिंग की गई होती तो ये हादसा नहीं होता। घटना बरारी प्रखंड के काढ़ा गोलाघाट स्थित गंगा नदी की है। बताया जा रहा है कि सेल्फी लेने के चक्कर में नदी में डूब कर इन युवकों की मौत हो गई।
एक ही गांव के थे सभी युवक
अंचलाधिकारी ललन कुमार ने बताया कि सभी एक ही गांव खेड़िया बस्ती के रहने वाले थे। वह काढ़ागोला गंगा घाट स्नान के लिए आए थे, लेकिन प्रशासन ने जहां तक नहाने की परमीशन दी थी, वो वहां से नाव के जरिए 500 मीटर आगे निकल गए। नाव पर कुछ लोग सेल्फी लेने लगे। सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसल के कारण हादसा हुआ है।
करीब आधे घंटे बाद बाकी 4 को निकाला गया, तब तक उनकी स्थिति नाजुक हो गई थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।