Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बीसीसीएल श्रमिकों की समस्यायों पर हुई वार्ता में कई विंदुओं पर डीपी ने जताई सहमति : धकोकसं

बीसीसीएल श्रमिकों की समस्यायों पर हुई वार्ता में कई विंदुओं पर डीपी ने जताई सहमति : धकोकसं

Share this:

Dhanbad news, BCCL, BMS: बीएमएस से संबद्ध धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के नये पदाधिकारियों द्वारा श्रमिक समस्याओं को लेकर 20 दिसम्बर 2023 को बी.सी.सी.एल. के निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया से औपचारिक मुलाकात कर श्रमिकों की ज्वलंत समस्याओं सेे अवगत कराया गया। इसके बाद मुरली कृष्ण रमैया निदेशक कार्मिक के साथ विधिवत बैठक की गई। धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री सह सुरक्षा बोर्ड सदस्य उमेश कुमार सिंह ने वर्षो से लम्वित समस्या जैसे बी.सी.सी.एल. के श्रमिकों का 13 दिनों का बकाया वेतन का भुगतान, जन्मतिथि सुधार, उम्र विवाद, नियोजन, पदोन्नती, क्लर्क की पदोन्नती और शेष बचे हुए कलर्क की परीक्षा सहित अन्य विषयो पर प्रबंधन को अवगत कराया। इस पर प्रबंधन की ओर से साकारात्मक पहल करते हुये यथाशीध्र समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

बैठक में इनकी रही मौजूदगी 

बैठक में मुख्य रूप से बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया के साथ-साथ ओपी सिंह, एसपी राय, सरोज पांडेय, जबकि संघ की ओर से अयोध्या मिश्रा उपाध्यक्ष अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ, प्रेम शंकर मंडल कार्यसमिति सदस्य अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ, मुरारी ताँती अध्यक्ष धकोकसं, रामचन्द्र पासवान बीसीसीएल ठेका प्रभारी, धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ(बी.एम.एस.सं) की ओर से रामधारी, प्रशांत नियोगी, अरिंजय कुमार श्रीवास्तव, लालमोहन दास, सी एस राय, राघवेन्द्र नारायण पांडे, ज्ञान राठौर, राजलाल यादव, लोकेश कुमार सिंह, जय श्री वारा, उषा झा, एस के मिश्रा, शिव शंकर पांडेय, संजीव सिंह, मंतोष तिवारी, जवाहर लाल सिंह, नवनीत कुमार सिंह, भौमिक महतो, दिलीप कुमार, मोहनलाल महतो, रामनाथ गोप,  संत कुमार चौहान, संतोष कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे। उपर्युक्त आशय की जानकारी PS TO GS

DCKS(BMS) संतोष सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। 

Share this: