लिंडसे क्लब और लाइब्रेरी हीरापुर धनबाद की वार्षिक बैठक क्लब में शनिवार को हुई। इसमें सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। नए सत्र के लिए डॉ अमलेंदू सिन्हा को क्लब का सर्वसम्मति से अध्यक्ष और डॉक्टर दीपक सेन को महासचिव पद की जिम्मेदारी दी गई। बैठक की शुरुआत में आगंतुक सभी सदस्यों का स्वागत किया गया। इसके बाद क्लब के महासचिव ने क्लब द्वारा किए गए कार्यों और खर्च का लेखा-जोखा पेश किया। महासचिव ने बताया कि 1910 से यह क्लब और लाइब्रेरी लोगों को अपनी सेवाएं दे रहा है।
क्लब में महिलाओं की सहभागिता बढ़ेगी
उन्होंने कहा कि अब क्लब में महिलाओं की सहभागिता के लिए वह पहल करेंगे, ताकि कल्ब के सहयोग में इनका भी योगदान हो सके। क्लब के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जैसे की बंगाली समाज का पहला वैशाख है, रविन्द्र नाथ टैगोर जी की जयंती, विजय दशमी के दिन विजया सम्मेलन और पुस मेला क्लब आदि। उन्होंने बताया कि लिंडसे क्लब व अन्नया पत्रिका के संयुक्त साझेदारी में दहर साल लिटिल मैगजीन मेला भी आयोजित किया जाता है। महासचिव के वक्तव्य के बाद सर्वसम्मति से लिंडसे क्लब और लाइब्रेरी के ( 2022 – 2023 ) के सफलता पूर्वक संचालन के लिए क्लब की नई कार्यकारिणी का भी पुनर्गठन किया गया। क्लब की नई कमेटी इस प्रकार है।
संरक्षक मंडली :-
1. श्री अरूप कुमार नंदी ,
2. श्री स्वपन चटर्जी ,
3. देवाशीष चटर्जी ,
4. डॉ. प्रियदर्शी गुप्ता ,
5. श्री हिमांशु हाजरा ,
6. श्री अजीत चक्रवर्ती ,
7. श्री रॉबी दत्ता ,
कार्यालय पदाधिकारी:-
1. डॉ. अमलेंदु सिन्हा ( अध्यक्ष ),
2. श्री आलोक कुमार विश्वास ( उपाध्यक्ष),
3. डॉ. दीपक कुमार सेन ( महा सचिव ) ,
4. श्री दिलीप कुमार पाल व श्री गौतम मुखर्जी ( सचिव ) ,
5. श्री मनोज मजूमदार ( कोषाध्यक्ष ),
6. श्री सनोज मुंशी ( सह कोषाध्यक्ष ),
7. श्री गौतम गोस्वामी , श्री छुटकुन बनर्जी व शोवन तिकड़व ( सहयोगी सचिव ) ,
8. श्री संजय डे , श्री दीप दास ( पुस्तकालय सचिव ) ,
9. श्री आलोक कुमार डे ( सांस्कृतिक सचिव ),
10. प्रदीप कुमार लाईक व संजय बिस्वास ( सहयोगी सांकृतिक सचिव )
( कार्यकारणी )
1. श्री तपन राय ,
2. श्री स्वरूप कुमार डे ,
3. श्री आलोक कुमार बनर्जी ,
4. श्री सलिल बिस्वास,
5. श्री सैबल लेक्स ,
6. श्री सुब्रता दत्ता ,
7. श्री संजीव दत्ता ,
8. श्री सुब्रता झांपती,
9. श्री सुसंता डे ,
10. श्री जोयदीप मुखर्जी ,
11. समिता भलतरहर्या,
12.श्रीमती बरनाली गुप्ता,
13. श्रीमती मिताली मुखर्जी,
14. देवादिश रॉय,
15. बाबू बनर्जी,
16. रोबिन डे ,
17. श्रीकांता देव ,
18. काजल चौधरी,
19. अंजन चक्रवर्ती ,
20. श्री डी. पी. मुखर्जी,
21. श्री अमल कुमार , लाईक ,
22. श्री नंदन रॉय ,
23. श्री विनायक घोष ,
24. श्री विनायक घोष ,
25. श्री अनिमेष रॉय,
26. शुबासिश पॉल ,
27. गौतम मेहता,
28. अरूप मोदक
29. सोमनाथ मुखर्जी