Chiraiya, motihari news: थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में बुधवार को समाजसेवी स्व. डॉ. रामनिहोरा सिंह एवं उनकी पत्नी स्व. सहोदरी देवी की 39 वीं पुण्यतिथि पर उनके प्रतिमा का अनावरण किया गया। प्रतिमा का अनावरण आरएसएस मोतिहारी के जिला संघचालक सुशील कुमार पांडेय एवं सेवानिवृत प्रधानाध्यापक कृष्णनंदन प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं स्व.रामनिहोरा सिंह के सुपुत्र बैधनाथ सिंह ने कहा कि पिताजी आजादी से पूर्व इस इलाके के प्रसिद्ध चिकित्सक थे। वह आगे बताते है कि चिरैया प्रखंड के परेवा गांव में अंग्रेजो की कोठी हुआ करती थी। जहां एक बार एक अंग्रेज अधिकारी मिस्टर डेनवी को पेट में तेज दर्द हुआ, तो प्रसिद्ध चिकित्सक होने के नाते इलाज हेतु उनके पिताजी को बुलाया गया। उपचार के उपरांत वह अधिकारी ठीक हो गया और उसने डॉ साहब को कोठी पर ही रहने का आदेश दिया। साथ ही इसके एवज में 40 एकड़ जमीन देने की बात कही। लेकिन स्व. सिंह ने इस प्रस्ताव को ठुकराते हुए अपने गांव में ही रहकर गरीब व लाचार ग्रामीणों का इलाज करने का फैसला किया। वही, जिले के प्रसिद्ध पेट्रोल पंप व्यवसायी तथा स्व. रामनिहोरा सिंह के पोते उदय नारायण सिंह बताते है कि दादाजी अंग्रेजो के जमाने में साईकिल से दूर दूर तक लोगों का इलाज करने जाते थे। उन्होंने ब्रमटन कंपनी की साईकिल इंग्लैंड से मंगवाई थी। जो इस क्षेत्र की पहली साईकिल थी। गांव के लोग कहते थे कि आजकल डॉक्टर साहब पांव गाड़ी से चलते है। कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता, आरएसएस के सह प्रांत संघचालक राजकिशोर सिंह, जिला प्रचारक शिवम् सोनू, विभाग संघचालक राजकिशोर प्रसाद, कृष्ण कुमार, श्याम सुंदर, डॉ अभिषेक पांडे, रविशंकर वर्मा, प्रो. शिवेंद्र सिंह, रवि कुमार रवि, विजय कुमार, प्रदीप कुमार, राकेश तिवारी, आलोक चंद्रा, संजीव कुमार, सुबोध कुमार, पृथ्वी नारायण श्रीवास्तव, अरविंद पंडित, हरेंद्र सिंह(जीपी), संजय सत्यार्थी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
पुण्यतिथि पर समाजसेवी डॉ. रामनिहोरा सिंह की प्रतिमा का हुआ अनावरण
Share this:
Share this: