Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

धनबाद में एयरपोर्ट का सपना टूटा : देवघर के बाद दुमका, बोकारो और जमशेदपुर में भी एयरपोर्ट बनाने की घोषणा

धनबाद में एयरपोर्ट का सपना टूटा : देवघर के बाद दुमका, बोकारो और जमशेदपुर में भी एयरपोर्ट बनाने की घोषणा

Share this:

बाबानगरी देवघर में एयरपोर्ट का उद्घाटन हो गया है। मंगलवार से बाबा बैधनाथ की नगरी देवघर भी देश के हवाई मानचित्र पर अंकित ही गया है। मंगलवार को देवघर और कोलकाता के बीच विमान सेवा भी शुरू हो गयी है। जल्द ही देवघर से रांची, पटना और दिल्‍ली के लिए फ्लाइट सर्विस शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी ने झारखंड के तीन अन्य जिलों दुमका, बोकारो और जमशेदपुर में भी एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की है।

झारखंड के तीन और शहरों में बनेंगे एयरपोर्ट,  इनमें धनबाद नदारद

आपको बता दें कि इस मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने झारखंड के 3 और शहरों बोकारो, दुमका और जमशेदपुर में भी एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की। जानकारी दे दें कि इन तीन शहरों में एयरपोर्ट बनने से झारखंड में कुल 5 हवाई अड्डे हो जाएंगे। वहीं बोकारो और दुमका एयरपोर्ट के निर्माण का काम भी चल रहा है। इसके साथ ही धनबाद में एयरपोर्ट का सपना भी टुट गया है। केंद्र की योजना में झारखंड के 5 एयरपोर्ट में धनबाद का नाम नहीं है। इस दौरान ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि वर्तमान में झारखंड में 2 हवाई अड्डे हैं, आने वाले समय में इसको बढ़ाकर 5 हवाई अड्डे तक बढ़ाएंगे। पिछले 8 साल में जहां झारखंड में 1,500 यात्री प्रतिदिन आते थे, यह संख्या बढ़कर 7,500 यात्री प्रतिदिन पर पहुंच चुकी है। पहले राज्य में 20 एयरक्राफ्ट मूवमेंट होती थी वही आज यह बढ़कर 56 पर पहुंच चुकी है।

Share this: