Patahi, motihari news: प्रखंड अंतर्गत दवा दुकानों की गुरुवार को ड्रग इंस्पेक्टर मो. रईस आलम ने जांच की। वह यहां जांच को जिला मुख्यालय से पहुंचे थे। जैसे ही जांच की खबर फैली, गलत तरीके से दवा दुकान संचालित कर रहे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। ऐसे कई दुकानों का शटर बंद मिला। जांच में कई दवा दुकानों में अनियमियता पाई गई। ड्रग इंस्पेक्टर ने एक्सपायरी दवा के अलावा कागजात आदि की जांच की। जांच में कई कागजात मिले, जो दुकान संचालित करने में जरूरी हैं। प्रखंड के आधा दर्जन दवा दुकानदारों के पास लाइसेंस नहीं मिला। इनमें झंडा चौक स्थित मनीष दवा दुकान, नवल मेडिकल स्टोर, शंकर मेडिकल स्टोर सहित आदि दुकान शामिल हैं। बताते चलें कि क्षेत्र के कई दवा दुकानें बिना निबंधन व फर्मासिस्ट के धड़ल्ले से संचालित हो रही है।
जांच से पहले ही फैल जाती है खबर
जांच की सूचना ऐसे दुकानदारों को पहले ही मिल जाती है। जांच के दिन दुकानों को बंद कर दिया जाता है। नियमित छापेमारी से फर्जी दुकानों का संचालन के साथ साथ प्रतिबंधित दवाओं के बिक्री पर लगाम लग सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर की जांच में नन्हकार रोड स्थित शंकर मेडिकल दुकान में कई दवा खराब मिली थी और जरूरी कागजात भी नहीं पाया गया।
मोटी रकम लेने की है चर्चा
उक्त दुकानदार को बिना कार्रवाई के ही छोड़ दिया गया। चर्चा यह भी है कि उक्त दुकानदार से मोटी रकम ली गई है। इस संबंध में जब ड्रग इंस्पेक्टर मो. रईस आलम से पूछा गया तो उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने केवल यह बात कहा कि प्रखंड में दवा दुकानों का जांच की गई है। जिस दुकानदार के पास लाइसेंस नहीं है। उसे जल्द से जल्द बनाने का निर्देश दिया गया है।