Dhanbad news : माया नगरी मुंबई के बदलापुर क्षेत्र में कपड़ा फैक्ट्री में फंसे धनबाद जिले के प्रवासी मजदूर खिरु राय की सकुशल वापसी हो गई. प्रवासी मजदूर की सकुशल वापसी कराने में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो का सराहनीय योगदान रहा. बताते चलें कि धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत आसनबनी -1 पंचायत के खंढ़ेरी गांव के खिरु राय पिछले 1 वर्षों से मुंबई के बदलापुर में कपड़ा फैक्ट्री में फंसे थे. अपने पति की वापसी के लिए पत्नी जिला प्रशासन सहित कई जगह चक्कर काट चुकी थी. बाद में इसकी सूचना परिजनों एवं ग्रामीणों ने जेबीकेएसएस के धनबाद जिला मीडिया प्रभारी रंजीत महतो को दी. रंजीत महतो ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि मुंबई के उक्त कपड़ा फैक्ट्री में कई प्रवासी मजदूरों को बंधक बनाकर काम करवाया जा रहा है. काम करने के बदले में मजदूरों को केवल भोजन दिया जाता है, मजदूरी नहीं. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद वे तत्काल बरवड्डा थानेदार एवं धनबाद एसएसपी से इस मामले में बातचीत किए. इसके बाद रांची के प्रवासी नियंत्रण कक्ष में मजदूर की वापसी करने के लिए शिकायत दर्ज कराया. इसके बाद काफी मशक्कत करने के बाद मुंबई जिला प्रशासन की मदद से प्रवासी मजदूर खीरू राय की सकुशल वापसी कराई गई. कहा कि मजदूर का वेतन भुगतान अब तक नहीं कराया गया है, उसके लिए भी प्रयास किया जा रहा है. प्रकाश महतो, पूरन सिंह, खेरी राय, पीड़ित परिवार के परिजनों और ग्रामीणों ने युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो और झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारी को हृदय से धन्यवाद और आभार प्रकट किया.
रंजीत महतो के प्रयास से मुंबई में फंसे धनबाद के प्रवासी मजदूर खीरू राय की हुई सकुशल वापसी
Share this:
Share this: