– अभियान अंतर्गत लगाए गए 40 से अधिक पौधे
– अमरूद, जामुन आदि के पौधे थे शामिल
– 20 से अधिक पौधे बांटे भी गए
Motihari news : पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इस्ट चंपारण लियो क्लब लगातार सक्रिय है। इस कड़ी में हवाई अड्डा चौक स्थित चीनी मिल के समीप प्रोजेक्ट चेयरमैन अर्पित प्रकाश व को-चेयरमैन ऋतिक की देख-रेख में पौधरोपण किया गया। यहां पर 40 से अधिक पौधे लगाए गए। इसमें जामुन, अमरूद, कटहल, सरीफा के अलावा महोगनी, सांगवान, नीम आदि पौधे शामिल थे। पौधरोपण के बाद क्लब सदस्यों ने स्थानीय लोगों के बीच 20 पौधे भी बांटें और अनुरोध किया गया कि सभी अपने-अपने घरों के आस-पास एक पेड़ अवश्य लगाएं। क्लब के अध्यक्ष शुभम सर्राफ ने बताया कि यह प्रोजेक्ट क्लब का एक इंटरनेशन प्रोजेक्ट है और क्लब आगे भी प्रकृति संरक्षण पर काम करती रहेगी, ताकि पूरे देश में पर्यावरण संरक्षण हो सके।
पौधरोपण से हवा भी होगा शुद्ध
इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन अर्पित प्रकाश ने कहा कि पेड़ लगाने से पर्यावरण को बेहतर बनाने में मदद मिलती है और इससे हवा भी शुद्ध होता है। मौके पर क्लब के अध्यक्ष शुभम सर्राफ, उपाध्यक्ष अंकित प्रकाश, चेयरमैन अर्पित प्रकाश, सह-सचिव पुष्पम सिंह, उपाध्यक्ष मोहित वर्मा, पीआरओ आर्यन राज, चमन प्रकाश, आर्यन बालाजी आदि उपस्थित थे।