होम

वीडियो

वेब स्टोरी

ईस्ट चंपारण लियो क्लब ने लगाया निःशुल्क डेंटल चेकअप कैंप, 61 मरीजों की हुई जांच

1000547384

Share this:

Motihari News: इस्ट चंपारण लियो क्लब निःशुल्क स्वास्थ शिविर के माध्यम से बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने की दिशा में सालों भर समय-समय पर कार्यक्रम चलाने को लेकर संकल्पित है। इस कड़ी में मिसकॉट मुहल्ला स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में क्लब की ओर से निःशुल्क डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रोजेक्ट चेयरमैन पुष्पम सिंह की देख-रेख में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। 

दांतों के बचाव की दी जानकारी

शहर के सुप्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सुजीत कुमार सिंह ने कैंप में मरीजों की जांच की। सभी उम्र के दंत रोग से पीड़ित लोगों ने दिखाने के बाद चिकित्सक ने दवाई,  टूथब्रश, पेस्ट एवं दांतों के बचाव संबंधित जानकारी दी। बताया गया कि चिकित्सक के क्लिनिक पर एक माह तक कैंप में मिले पुर्जा के आधार पर कई सुविधाएं भी दी जाएगी। 

61 मरीजों ने कराई शिविर में जांच

शिविर में 61 मरीजों को देखा गया। इसमें बच्चे, बूढ़े व जवान सभी शामिल थे। क्लब के अध्यक्ष लियो शुभम सर्राफ और सचिव रोहन श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि जरूरतमंद लोगों के लिए लियो क्लब लगातार कैंप लगाते रहेगी। मौके पर सुजीत कुमार सिंह, सुधीर गुप्ता, कोषाध्यक्ष लियो अभिजीत कुमार, उपाध्यक्ष अंकित प्रकाश, पूर्व अध्यक्ष आशुतोष नारायण, आदित्य रंजन, आर्यन कुमार, चमन प्रकाश, आदित्य जायसवाल, अर्जुन सरदार, मनीष कुमार आदि के अलावा स्थानीय सूर्यांश सर्राफ, मंदिर के पुजारी पाठकजी, करण कुमार आदि ने अपनी पूरी सहभागिता दी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates