Motihari news: ईस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन की ओर से एकदिवसीय जिला सीनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रघुनाथपुर स्थित प्रफुल्ल मार्गदर्शन प्रेप स्कूल परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी एफएच सिद्धिकी ने बाजी मार ली। इससे पहले एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय कुमार व स्कूल की निदेशक गायत्री कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्धाटन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि पूर्वी चंपारण में लगातार शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा। इससे खेल के प्रति माहौल बना है। वह दिन दूर नहीं, जब पूर्वी चंपारण के बड़ी संख्या में शतरंज खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
एफएच सिद्धिकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
आयोजन अध्यक्ष रामचरण एवं आयोजन सचिव गायत्री देवी देवी ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रतियोगिता में सीनियर खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। इंटरनेशनल रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी एफएच सिद्धिकी (रेटिंग 1671), दुर्गा प्रसाद (81 वर्ष) के अलावा अन्य खिलाड़ी प्रतियोगिता का हिस्सा बनें। उन्होंने प्रदर्शन के आधार पर विजेताओं की घोषणा की। इनमें एफएच सिद्धिकी प्रथम, मुकेश कुमार द्वितीय, संजय कुमार मिश्रा तृतीय, दीपक कश्यप चतुर्थ, शेर मोहम्मद पंचम, डॉ. विनोद कुमार कापड़ छठा, मो. बशीर रहमानी सप्तम, मो. रफी अष्टम, अंकित कुमार नवम एवं दुर्गा प्रसाद सिन्हा ने दसवां स्थान प्राप्त किया।
ट्रॉफी और मेडल से सम्मानित किए गए विजेता खिलाड़ी
एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय कुमार, आयोजन अध्यक्ष रामचरण व सचिव गायत्री कुमारी आदि ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवम मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक एवं नेशनल आर्बिटर मनीष कुमार ने बताया कि सभी शीर्ष 4 खिलाड़ी लखीसराय में होने वालें बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता में पूर्वी चंपारण जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। मौके पर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सुमन कुमारी, रामू कुमार, मीडिया प्रभारी नितेश गौरव, उपाध्यक्ष रवि चंद्र तिवारी, वेद प्रकाश, शिवनाथ कुमार, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे।