Ed raid, Dhanbad news, Ranchi news : बिहार के अवैध बालू खनन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय रांची की टीम ने सिन्दरी के दो कारोबारी के गोशाला स्थित मकान पर छापेमारी की। इनमे सुरेन्द्र जिंदल और उनके भाई अशोक जिंदल शामिल हैं। दोनों व्यवसायी रियल स्टेट ट्रांसपोटेर्शन कोयला एवं बालू और स्क्रैप के व्यवसाय से जुडे हुए हैं ।जयनारायण सिंह और सुरेन्द्र जिंदल के कई व्यवसाय साझे में चलते हैं। ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी से कारोबारियों में दहशत व्याप्त है।
कम्प्यूटर रिकॉर्ड खंगालने में काफी समय लग रहा
नूतनडीह स्थित अशोक जिंदल और सुरेन्द्र जिंदल के संयुक्त आवास पर छापेमारी के दौरान ईडी की टीम ने पूरे मकान को सील कर दिया था। ना कोई बाहर से अंदर आ पा रहा था और ना कोई अंदर से बाहर जा पा रहा था। ईडी की टीम को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की सशस्त्र बल ने सुरक्षा प्रदान की थी। ईडी के कोई भी अधिकारी इस सम्बन्ध में कुछ भी बताने को तैयार नहीं थे। ईडी की टीम अल-सुबह छह बजे से अपने अभियान में लग गयी थी। सुरेन्द्र जिंदल के बड़े भाई अशोक जिंदल का कार्यालय हाई टेक है। ईडी टीम को कम्प्यूटर रिकॉर्ड खंगालने में काफी समय लग रहा है। सूचना अनुसार अभी तक ईडी की टीम कागजात और रिकॉर्ड को खंगाल रही है।