होम

वीडियो

वेब स्टोरी

ED Action : निलंबित मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम के रिश्तेदार आलोक रंजन से ईडी करेगी पूछताछ

Alok Ranjan

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news : जेल में बंद निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के रिश्तेदार आलोक रंजन की गिरफ्तारी के बाद उसे ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में बुधवार को पेश किया गया। इस दौरान ईडी ने कोर्ट से आलोक रंजन से पूछताछ करने के लिए रिमांड मांगी। रिमांड पर बहस के बाद कोर्ट ने ईडी को आलोक रंजन से पूछताछ के लिए एक दिन की रिमांड दे दी है। फिलहाल आलोक रंजन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

11 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था आलोक रंजन

उल्लेखनीय है कि आलोक रंजन को ईडी ने गत 11 अप्रैल को देर शाम गिरफ्तार किया था। इससे पहले ईडी ने बीते 22 फरवरी को आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में इंजीनियर वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था। बीते 21 फरवरी को ईडी ने पूर्व चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के 24 ठिकानों पर छापेमारी थी। इस दौरान लगभग डेढ़ करोड़ के जेवरात के अलावा देश के कई शहरों में करोड़ों के निवेश के दस्तावेज बरामद किये गये थे। वहीं, दूसरी ओर जेल में बंद ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पूछताछ करेगी। रांची ईडी की विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत ने बुधवार को इसकी मंजूरी दे दी है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates