Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

IAS पूजा सिंघल के पति से ED ने 8 घंटे में पूछे 60 सवाल, पल्स अस्पताल में लगा पैसा..

IAS पूजा सिंघल के पति से ED ने 8 घंटे में पूछे 60 सवाल, पल्स अस्पताल में लगा पैसा..

Share this:

Jharkhand (झारखंड) की IAS खान सचिव पूजा सिंघल और उनके सहयोगियों के खिलाफ एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा मजबूत होता जा रहा है। ED ने पूछताछ में पूजा सिंघल के पति से 60 सवाल पूछे। सूत्र बता रहे हैं कि 9 मई  को भी ED पूछताछ करेगी। बता दें कि ED ने पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा को समन भेजकर 8 मई को पूछताछ के लिए एयरपोर्ट रोड स्थित ED ऑफिस बुलाया। वहां पहले से ही रिमांड पर लिये गए। उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन सिंह से दिल्ली के अधिकारी पूछताछ कर रहे थे। अभिषेक झा के पहुंचने के बाद ED ने दोनों को आमने-सामने बैठाकर करीब 8 घंटे तक पूछताछ की। दोनों से 60 सवाल पूछे गए।

ED ने पूछा- पल्स हॉस्पिटल में लगा किसका पैसा

अभिषेक से पूछा-बरियातू स्थित पल्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण में अब तक कितने पैसे खर्च हुए। खर्च की गई राशि कहां-कहां से आई। साथ ही अस्पताल निर्माण पर हुए खर्च के दस्तावेज भी मांगे। यह भी पूछा गया कि पूजा सिंघल का अस्पताल में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सहभागिता रही है या नहीं। ED सूत्रों के अनुसार सवालों से वे काफी परेशान नजर आए। उधर, सीए सुमन सिंह से पूछा कि छापेमारी में जब्त 19.31 करोड़ रुपये कहां से आए। ये पैसे किसके हैं। पैसों का स्रोत क्या है। लेकिन वे कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे हैं। करीब आठ घंटे तक पूछताछ के बाद रात 8:45 बजे मीडिया से बचते हुए ED ऑफिस के पिछले से दीवार फांद कर निकले।

पूजा सिंघल के खाते में वेतन से 1.43 करोड़ ज्यादा राशि

ED ने कहा है कि पूजा सिंघल के बैंक खातों में वेतन से 1.43 करोड़ ज्यादा राशि मिली थी। यह रकम उन्हें तीन जिलों में डीसी रहने के दौरान मिली। ED ने सीए का रिमांड लेने के दौरान कोर्ट को यह जानकारी दी है। एजेंसी ने बताया कि सिंघल ने 2007-2013 के दौरान बैंक खातों में जमा रकम से 13 बीमा पॉलिसी खरीदी और इसके लिए 80.81 लाख रुपये प्रीमियम का भुगतान किया। बाद में उसे समय से पहले बंद कर दिया। इसकी एवज में 84.64 लाख रुपये मिले। सिंघल ने 2015-17 के बीच 16.57 लाख रुपये तीन खातों में ट्रांसफर किए। ये तीनों खाते सुमन से संबंधित थे।

Share this: