Hazaribagh news, Jharkhand news : हजारीबाग के बालू व्यवसायी संजय सिंह के ठिकानों पर ईडी ने सोमवार को छापेमारी की है। ईडी की पांच सदस्यीय टीम सुबह लगभग 7:00 बजे मिशन रोड स्थित उनके आवास पर पहुंची, जहां जांच चल रही है। छापेमारी के दौरान पूरे घर को ही सील कर दिया गया और किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने की इजाजत दी नहीं जा रही है। बालू व्यवसायी संजय सिंह का आवास भी अभेद किला की तरह है। बाहर से किसी भी तरह की गतिविधि अंदर नहीं दिखती है।
औरंगाबाद में बालू खनन से जुड़ा है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच सदस्यीय टीम के हाथ कई महत्त्वपूर्ण दस्तावेज लगे हैं, जिन्हें खंगाला जा रहा है। बताते चलें कि संजय सिंह हजारीबाग के प्रसिद्ध व्यवसाइयों में एक हैं। साथ ही हजारीबाग क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी भी हैं। वहीं, उनके बड़े भाई राजीव कुमार सिंह मणिपुर में डीजीपी के पद पर सेवा दे रहे हैं। उन्होंने सदर हॉस्पिटल के सामने हाल में एक क्लिनिक भी खोला है। वह आरा के कोइलवर के मुखिया भी रह चुके हैं। बालू के साथ-साथ ठेकेदारी, फिल्म जगत में पैसा लगाना भी इनके व्यवसाय का हिस्सा है। ऐसे में कहा जाये, तो ईडी की बड़ी दबिश हजारीबाग में देखने को मिली है। वहीं बिहार के जाने-माने बालू व्यवसायी जगनारायण सिंह के वह पार्टनर भी बताये जाते हैं। संजय सिंह के पार्टनर कारोबारी जगनारायण सिंह के ठिकानों पर भी धनबाद में ईडी की रेड चल रही है। मामला बिहार के औरंगाबाद में सैंड माइनिंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।