Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ईडी छापे ने किया अधिकारियों और नेताओं के सशक्त गठजोड़ का खुलासा, अंबा की कृपा बरस रही थी पूर्व सीओ शशिभूषण पर

ईडी छापे ने किया अधिकारियों और नेताओं के सशक्त गठजोड़ का खुलासा, अंबा की कृपा बरस रही थी पूर्व सीओ शशिभूषण पर

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और चुरचू, कटकमदाग और सदर के पूर्व सीओ सह बीडीओ शशिभूषण सिंह के एक साथ सतरह ठिकानों पर मंगलवार को हुई. एक साथ छापेमारी ने जिले में अधिकारियो और नेताओ के सशक्त गठजोड़ का भी संकेत दे दिया है. यह चर्चा जोरों पर है कि हजारीबाग में लंबे समय तक महत्वपूर्ण अंचल और प्रखंड में लगातार तैनात रहे और अतिरिक्त प्रभार में रहे राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शशि भूषण सिंह पर कही अंबा की ही कृपा तो नहीं बरस रही थी.

मालूम हो शशिभूषण सिंह का नाम जिले के सबसे दागदार, बदनाम अधिकारियो में शुमार रहा है. शशिभूषण सिंह की पहली तैनाती चुरचू अंचल में अंचलाधिकारी के पद पर हुई थी. इसी दौरान उन्हें कटकमडाग अंचल में सीओ का पद रिक्त होने पर अतिरिक्त प्रभार लंबे समय तक के लिए दे दिया गया. संयोग देखिए इस बीच चुरचू में बीडीओ का पद रिक्त हो गया. चुरचू का सीओ रहते और कटकमडाग CO का अतिरिक्त प्रभार रहते उन्होंने चुरचू बीडीओ का भी अतिरिक्त प्रभार हासिल कर लिया.

बात यही नही खत्म हुई, अचानक उनका नाम राज्य से तबादला की लिस्ट में आया. इसे अंबा की बरसती कृपा का ही असर कहा जायेगा की उनके हजारीबाग प्रेम के कारण उनका तबादला जिले से बाहर नही कर हजारीबाग सदर अंचल का सीओ बना दिया गया. शशिभूषण राज में उनके अंचलो में जमकर जमीन का खेल हुआ. कई ऐसे विवादित मामलो को भी उन्होंने चुटकियों में सुलझा लिया जिन्हे छूने तक ही हिम्मत पूर्व के कई अंचलाधिकारियो ने नही जुटाई थी. उनका कार्यालय अंचल के बजाय उनके चरही स्थित CCL प्रदत्त आवास में चलता था.

अहले सुबह से दिन ग्यारह बजे और शाम छह से रात बारह बजे तक जमीन दलालों की टोली जमी रहती थी. कर्मचारी से लेकर CI तक जमे रहते थे. बहरहाल, प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर हजारीबाग से बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और पूर्व सीओ शशिभूषण आ गए हैं. कांग्रेस विधायक के खिलाफ ईडी के रांची जोनल आफिस में मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत की गई थी.

शिकायत के आधार पर ईडी के डिप्टी डायरेक्टर स्तर के अधिकारी ने पुलिस से अंबा के खिलाफ दर्ज सारे एफआईआर की जानकारी मांगी थी. हजारीबाग से बड़कागांव की कांग्रेस विधायका अंबा प्रसाद के घर अहले सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय की 10 से 12 सदस्य टीम ने दस्तक दी है. 

आपको बता दें कि हजारीबाग के हुरहुरु स्थित विधायक अंबा प्रसाद के घर ईडी की टीम कार्रवाई कर रही है. जहां उनके विभिन्न कागजातों को खंगाला जा रहा है साथ ही साथ प्रॉपर्टी की भी जांच की जा रही है. आपको यह भी बता दें कि विधायक अंबा प्रसाद के करीबी माने जाने वाले राजेंद्र साव के कानी बाजार स्थित घर में भी ईडी की आठ सदस्य टीम सुबह से ही छापेमारी अभियान को अंजाम दे रही है. वहीं, विधायक अंबा प्रसाद के चाचा और मामा के घर भी परिवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची है वहां भी जांच अभियान को अंजाम दे रही है. 

सभी जांच स्थलों पर ईडी की टीम 8 से 10 की संख्या में पहुंची है. उनके साथ सीआरपीएफ के जवान मौजूद हैं. आपको यह भी बता दे कि किसी भी जांच स्थल से लोगों को बाहर जाने की अनुमति नहीं प्रदान की गई है सभी को घर में ही रखा गया है और पूछताछ की जा रही है. अंबा प्रसाद हजारीबाग के बड़कागांव से कांग्रेस की विधायिका है. इनके पिता योगेंद्र साव झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री भी रह चुके हैं जो कुछ दिन पूर्व ही रिहा होकर बाहर आए हैं.

Share this: