Jharkhand news, Ed red : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा व अन्य के ठिकानों पर ईडी ने शुक्रवार को छापेमारी की। यह छापेमारी साहिबगंज समेत नौ ठिकानों पर की गई है। इस छापेमारी में 2 करोड रुपए नकद बरामद किए गए हैं। वहीं करोड़ों रुपए के निवेश का पता चला है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम शुक्रवार सुबह करीब सात बजे साहिबगंज पहुंची। करीब एक दर्जन टीमें छापामारी में लगी हैं। रांची के मोरहाबादी में भी ईडी छापेमारी कर रही है।
अवैध खनन मामले को लेकर की गई छापेमारी
पंकज मिश्रा के अलावा उनके करीबी कहे जाने वाले मिर्जाचौकी स्थित कारोबारी राजू, पतरु सिंह और ट्विंकल भगत के घर पर भी ईडी की टीम ने दस्तक दी है। यहां भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। इसके अलावा बरहरवा में कृष्णा साह समेत तीन पत्थर व्यवसायियों के यहां छापेमारी चल रही है। वेदु खुडनिया, छोटू यादव,बिनोद शाह,दाहू यादव के ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है। ये सभी पंकज मिश्रा के काफी करीबी माने जाते हैं। बताया जा रहा है कि अवैध खनन के मामले में छापेमारी चल रही है।
टेंडर विभाग मामले को ईडी ने किया था टेक ओवर
साहिबगंज जिले के बरहरवा में जून 2020 के टेंडर विवाद में एक केस दर्ज किया गया था, जिसे ईडी ने टेकओवर कर लिया है। बरहरवा का यह केस शंभु नंदन कुमार उर्फ शंभु भगत ने दर्ज कराया था। उन्होंने टेंडर विवाद के मामले में बरहरवा थाने में मंत्री आलमगीर आलम और पंकज मिश्रा के इशारे पर मारपीट का मामला दर्ज कराया गया था। लेकिन दोनों ही आरोपितों को साहिबगंज पुलिस ने क्लीन चिट दे दी थी। गौरतलब है आईएएस पूजा सिंघल प्रकरण में भी कई बार पंकज मिश्रा का नाम सामने आया है। 11 मई को झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग केस में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को ईडी ने गिरफ्तार किया था। पूजा सिंघल फिलहाल सलाखों के पीछे हैं।