Jharkhand news : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को रिमांड पर लेकर रांची की एयरपोर्ट रोड स्थित कार्यालय में पूछताछ कर रहा है। इससे पहले रांची ईडी टीम राजीव कुमार को रविवार को कोलकाता से रांची लेकर पहुंची। इसके बाद उनका रांची सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया। मालूम हो कि गत 18 अगस्त को कोलकाता में 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार हुए झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार की गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में पेशी हुई थी। ईडी ने अदालत से राजीव कुमार को 14 दिनों के रिमांड देने की मांग की थी, लेकिन अदालत ने आठ दिनों के रिमांड की मंजूरी दी थी।
अधिवक्ता की बेटी बोली -पापा को फंसाया जा रहा है
इधर, अधिवक्ता राजीव कुमार की बेटी रुचित्रा सदर अस्पताल पहुंची और पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पापा जिन लोगों से लड़ रहे हैं, वे कोई छोटे-मोटे लोग नहीं हैं। पापा हमेशा कहते थे कि कभी भी फंसाया जा सकता है। हमें घर से सम्भल कर बाहर निकलने की हिदायत दी जाती थी। रूचित्रा ने दावा किया कि जिन से जांच कराना हो करवा लें। सीबीआई और ईडी से जांच करा लें, पापा निर्दोष हैं। उन्हें जान बूझ कर फंसाया गया है। गौरतलब है कि झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को बंगाल पुलिस ने 50 लाख रुपये के साथ 31 जुलाई को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। राजीव कुमार पर यह आरोप है कि उन्होंने एक जनहित याचिका को मैनेज करने के लिए कारोबारी अमित अग्रवाल से दस करोड़ रुपये की मांग की थी