National News Update, New Delhi, Tejaswi, ED, Land For Job : लैंड फॉर जॉब मामले में बिहार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर तेजस्वी यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में पूछताछ के लिए उन्हें 11 अप्रैल को दिल्ली स्थित मुख्यालय में बुलाया है। इससे पहले तेजस्वी यादव इसी मामले में 25 मार्च को सीबीआई के सामने पेश हुए थे।
बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामला लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उनके परिवार को कथित तौर पर उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में की गई नियुक्तियों से जुड़ा है। सीबीआई ने अपने आरोप पत्र में कहा कि भारतीय रेलवे के निर्धारित मानदंडों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए रेलवे में नियुक्तियां की गईं।
दिल्ली हाईकोर्ट गए थे तेजस्वी
बता दें कि CBI के समन के खिलाफ तेजस्वी यादव दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए 16 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट ने तेजस्वी यादव को 25 मार्च को CBI के सामने पेश होने का निर्देश दिया था। हालांकि CBI ने तेजस्वी को इस बात का आश्वासन दिया था कि वह उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी। माना जा रहा है कि इस मामले में तेजस्वी से लंबी पूछताछ हो सकती है। ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में लालू यादव एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों से कई बार पूछताछ हो चुकी है।