– बारिश से बढ़ी ग्रामीणों की चिंताएं
– बांध पर होगी चौकीदार की तैनाती
– बंध पर बोरा पिचिंग की उठी मांग
– जलस्तर पर रखी जा रही नजर
Champaran News (पताही) :जिले व नेपाल में लगातार हो रही बारिश ने चिंताएं बढ़ा दी है। प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत देवापुर पंचायत से होकर बहने वाली बागमती नदी के जलस्तर में बुधवार की देर शाम से धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की सूचना है। नदी का पानी बेलवाघाट के समीप नवनिर्मित बांध के समीप पहुंच गया है। फिलहाल खतरे के निशान से नीचे है नदी का जलस्तर। परंतु बाढ़ के डर से ग्रामीण चौकस है और बढ़ते जलस्तर पर नज़र रखे हुए हैं।
बांध पर कराया जा रहा पिचिंग का कार्य
प्रखंड में देवापुर से बेलवाघाट तक बांध का निर्माण होने से बाढ़ का खतरा नहीं है। फिलहाल विभाग द्वारा बांध पर बोरा पिचिंग का कार्य चल रहा। अभी तक बाढ़ की स्थिति नहीं होने के कारण इस बार ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
मरम्मती कार्य नहीं हो पाया है शुरू
बताया जाता है कि देवापुर से खोरीपाकर, महमतपुर तक पुराने बांध पर छतिग्रस्त स्थलों के मरम्मती कार्य नहीं शुरू हो पाया है। देवापुर गांव के ग्रामीणों ने डीएम से देवापुर से लहसनिया, खोरीपाकर, महमदपुर तक पुराने छतिग्रस्त बांध की मरम्मत एवं बोरा पिचिंग कार्य जल्द शुरू कराने की मांग की है।
नदी के पास ना जाएं: सीओ
इधर, सीओ नाजनी अकरम ने बताया कि बागमती नदी में जल स्तर में वृद्धि हो रही है। नदी के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है। चौकीदार को तैनाती की जाएगी। उन्होंने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति नदी के पास अभी ना जाए।