Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Election 2024 : मनाती रही भाजपा, मगर नहीं माने पवन सिंह, काराकाट से कर दिया नॉमिनेशन, अब…

Election 2024 : मनाती रही भाजपा, मगर नहीं माने पवन सिंह, काराकाट से कर दिया नॉमिनेशन, अब…

Share this:

BJP kept persuading, but Pawan Singh did not agree, made nomination from Karakat, now…, Election 2024, karakat constituency, Patna news, Bihar news : भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह को भारतीय जनता पार्टी मनाती रही, लेकिन अंततः उन्होंने बिहार के काराकाट लोकसभा क्षेत्र समिनेशन कर दिया। अब यहां का मुकाबला बड़ा रोचक हो गया है। पवन सिंह के नामांकन में भोजपुरी सिने जगत के कई बड़े कलाकार शामिल हुए, जिसमें नवादा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे गुंजन सिंह, भोजपुरी स्टार अरविंद कुमार अकेला उर्फ कल्लू, आर्यन बाबू शामिल रहे।

पवन सिंह ने भारी हुजूम के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। वह सासाराम में रोहतास समाहरणालय पहुंचे थे। पवन सिंह को पहले आसनसोल से भाजपा ने टिकट दिया था। हालांकि उन्होंने लौटा दिया था। इसके बाद पवन सिंह ने काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।

अब हो गया त्रिकोणीय मुकाबला

पवन सिंह के काराकाट से चुनावी मैदान में उतरने के बाद यहां त्रिकोणीय मुकाबला दिखाई दे रहा है। एक ओर भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन से उपेंद्र कुशवाहा उम्मीदवार है जो की राजनीति के बड़े खिलाड़ी हैं। तो वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन से यह सीट लेफ्ट के खाते में गई है और यहां राजाराम कुशवाहा उम्मीदवार है। हालांकि पवन सिंह के साथ जिस तरीके का लोगों का हूजूम है उसे साफ तौर पर पता चल रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा और राजाराम कुशवाहा के लिए आने वाले रास्ते आसान नहीं है। काराकट में एक जून को चुनाव होने हैं। इसके नतीजे 4 जून को आएंगे। नामांकन करने से पहले उन्होंने भगवान भोले की पूजा भी की है। 

पवन सिंह के नामांकन के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या अप भाजपा उनके खिलाफ एक्शन लेगी। क्योंकि भाजपा लगातार उनसे चुनाव नहीं लड़ने की अपील कर रही थी। उन्हें मनाने की भी कोशिश हो रही थी। लेकिन पवन सिंह ने अब नामांकन दाखिल कर दिया है। ऐसे में इस बात की उम्मीद की जा रही है कि भाजपा उनके खिलाफ खड़े एक्शन ले सकती है।

Share this: