Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Election 2024 : बिहार की राजधानी पटना में पीएम ने रचा इतिहास, रोड शो के दौरान दिखा अद्भुत नजारा

Election 2024 : बिहार की राजधानी पटना में पीएम ने रचा इतिहास, रोड शो के दौरान दिखा अद्भुत नजारा

Share this:

Patna breaking news, Bihar breaking news, election 2024, PM Modi in Patna : बिहार की राजधानी पटना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सबसे पहला रोड शो शुरू हो गया है। वहीं, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को शाम करीब 6:30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से पटना के भट्टाचार्य रोड पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो की शुरुआत पटना के भट्टाचार्य रोड से शुरू हुई। करीब 2.5 किलोमीटर के इस रोड शो को देखने के लिए पटना की सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपने रथ से हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन किया। यही नहीं, रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने रथ को खासतौर पर बीच-बीच में रुकवा कर लोगों को धन्यवाद दिया।

पीएम नरेन्द्र मोदी के रोड शो के दौरान उनके साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद थे। पटना के लोग इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनने के लिए अलग-अलग इलाकों में जुटे रहे। पीएम नरेन्द्र मोदी के रोड शो के दौरान पटना की सड़कों पर अद्भुुत नजारा दिखा। पीएम नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए जगह झांकी, पुष्पवर्षा, आरती, होर्डिंग का इंतजाम किया गया था। वहीं, पटना के लोग पीएम की एक झलक पाने के लिए घरों की छतों पर मौजूद रहे और हाथ हिला कर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया।

इस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी ने पटना में रच दिया इतिहास

पीएम मोदी के रोड शो के लिए खास तौर पर तैयार किये गये रथ में उनके साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा भी मौजूद थे। वहीं रथ पर पीएम मोदी के साथ पटना साहिब उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद भी थे। इस दौरान सड़क किनारे मौजूद लोगों ने पीएम के स्वागत में अपनी मोबाइल की टॉर्च लाइट भी जला दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार पटना में रोड शो कर इतिहास रच दिया है। इससे पहले कभी किसी प्रधानमंत्री ने पटना में रोड शो नहीं किया था।

कांग्रेस को मिलेंगी ‘शहजादे’ की उम्र से भी कम सीटें

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के हुगली में चुनावी जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जम कर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि शहजादे की जितनी उम्र है, उससे भी कम सीटें कांग्रेस को मिलेंगी। उन्होंने कहा कि यहां इतनी बड़ी संख्या में माताएं-बहनें भी आयी हैं। मैं आप सभी का आभारी हूं। मौजूदा चुनाव देश का नेतृत्व चुनने का चुनाव है और देश की जनता का आशीर्वाद सिर्फ भाजपा के साथ है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश ने 10 साल में देखा है कि मोदी की मजबूत सरकार ही देशहित में है, जनहित में है। तीन चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं। चौथे चरण का मतदान सोमवार को होनेवाला है। तीन चरण के चुनाव के बाद मैं विश्वास से कह सकता हूं कि भाजपा और एनडीए 400 पार कर के ही रहेंगे। अब 400 पार यह नारा नहीं है, यह 400 पार देश के कोटि-कोटि लोगों का संकल्प बन चुका है।

उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर हमारे परिवार में जो बड़ा होता है, उसकी इच्छा होती है कि उसके मरने के बाद बच्चों को कोई तकलीफ ना हो, बच्चे दुखी ना हो, बच्चे मुसीबत ना पड़ें, इसलिए परिवार का मुखिया परिवार के बच्चों के लिए कुछ छोड़ कर जाना चाहता है। अपने वारिस को कुछ देकर जाना चाहता है, लेकिन मोदी का वारिस कौन है, मेरे वारिस तो आप सब देशवासी हैं। आप ही मेरा परिवार हैं, आप ही मेरे वारिस हैं। आपके अलावा इस दुनिया में मेरा कुछ भी नहीं है। इसलिए मैं भी मेरे इस परिवार के बच्चों के लिए विकसित भारत बना करके उनके हाथ में देना चाहता हूं।

ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दूसरी तरफ तृणमूल और अन्य पार्टियों को देखिए, वे सारे के सारे लोग देश की जनता को लूटने में ही लगे हुए हैं। ये अपने वारिसों के लिए बंगले बना रहे हैं, महल बना रहे हैं। अगर वे अपने वारिस के लिए बना रहे हैं, तो मैं भी तो अपने वारिस के लिए बना रहा हूं। अब तक मेरे वारिस गरीबों के 04 करोड़ पक्के घर बना दिये, 03 करोड़ पक्के घर और बनानेवाला हूं। मोदी हर घर जल मिशन चला रहा है, मोदी हर गरीब को मुफ्त राशन दे रहा है। मोदी अपनी बहनों-बेटियों को उनका जीवन आसान बना रहा है। आज करोड़ों महिलाओं के पास उज्ज्वला का सस्ता सिलिंडर है। आज हर गर्भवती महिला को छह हजार रुपये की मदद मिलती है, ताकि उसके पोषण में कमी ना रहे और गर्भ में जो बच्चा पल रहा है, वह दुर्बल ना हो।

अपनी गारंटी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब मोदी एक बहुत बड़ी गारंटी लेकर आया है। मोदी देश की तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाना चाहता है। स्वयं सहायता से जुड़ी बहनों को हम नयी ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बना रहे हैं। मैंने नमो ड्रोन दीदी योजना से बहनों को ड्रोन पायलट बनाने का काम भी शुरू किया है। इससे खेती में आप जैसी बहनें ड्रोन क्रांति की लीडर बन रही हैं। बहनों की एक बड़ी चिंता बिजली के बिल को लेकर रहती है। मोदी आपके लिए एक ऐसी योजना लाया है, जिसमें डबल मुनाफा है। मोदी आपकी बिजली का बिल जीरो करना चाहता है और दूसरा मोदी आपके बिजली बेच कर के आप पैसे कमा सकें, होम इंडस्ट्री चला सकें, ऐसे डबल मुनाफे वाली स्कीम लेकर आया हूं। इस योजना का नाम है पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना। आॅनलाइन रजिस्ट्री चालू है। योजना है कि मोदी सरकार आपके घर की छत के ऊपर सोलर पैनल लगाने के लिए 75 हजार रुपये देगी। फिर आप बिजली पैदा करेंगे, घर में जीरो बिल से उपयोग करेंगे, जो अतिरिक्त बिजली है, उसे बेच कर कमाई करेंगे। इससे डबल मुनाफा होगा और अगर ट्रिपल मुनाफा लेना चाहते हैं, तो भी मैं तैयार हूं। ये ऐसे कि जो पेट्रोल-डीजल का खर्चा होता है, तो आप इलेक्ट्रिक व्हिकल को इस बिजली से चार्ज करके कलकत्ता में कहीं भी जाना है, तो मुफ्त में आपकी ट्रैवलिंग भी हो जायेगी। पेट्रोल का बिल भी जीरो हो जायेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किसी जमाने में ये जूट की राजधानी, उद्योगों की राजधानी थी, लेकिन कांग्रेस वाम और तृणमूल ने मिल कर सब तबाह कर दिया। आज भाजपा मेक इन इंडिया पर बल दे रही है, लेकिन तृणमूल ब्रेक इन इंडिया का नारा लगा रही है। तृणमूल समाज को तोड़ रही है, तृणमूल कानून को तोड़ रही है, तृणमूल एकता को तोड़ रही है।

टीएमसी ने घोटालों को फुल टाइम बिजनेस बना लिया है

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा में चुनावी जनसभा में टीएससी, कांग्रेस समेत इंडी गठबंधन पर जम कर हमला बोला। मोदी ने कहा कि टीएमसी ने घोटालों को अपना फुल टाइम बिजनेस बना लिया है। कांग्रेस हो, लेफ्ट हो या इंडी गठबंधन की कोई और पार्टी, भ्रष्टाचार इनका कॉमन कैरेक्टर है।

रविवार को हावड़ा में चुनावी जनसभा में नरेन्द्र मोदी ने कहा कि तृणमूल घोटालों की ओपन इंडस्ट्री चलाती है। बंगाल का लॉटरी स्कैम इसका बड़ा उदाहरण है। इस लॉटरी घोटाले के पीछे तृणमूल के करप्ट नेता हैं। ये दूर-दूर तक फैले हुए हैं, लेकिन तृणमूल सरकार उन्हें भी बचा रही है। मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार में हमारी बहनें सुरक्षित नहीं हैं। यहां महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। संदेशखाली में क्या हुआ, पूरे देश ने देखा। बेटियों के गुनहगारों को बचाने में तृणमूल की पूरी सरकार लग गयी। आज आरोपित सीबीआई की गिरफ्त में है, लेकिन तृणमूल अभी भी उसके लिए बैटिंग कर रही है।

मोदी ने कहा कि तृणमूल सरकार केन्द्र की योजनाओं में भी लूट-खसोट की पूरी कोशिश कर रही है। भाजपा सरकार गरीबों को प्रधानमंत्री आवास देती है, लेकिन बंगाल में तृणमूल सरकार केवल उन्हीं लोगों को पैसा देती है, जो या तो तृणमूल से जुड़े हैं या तृणमूल वालों को कट देते हैं। हमने हर घर जल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन शुरू किया, लेकिन बंगाल सरकार उसमें भी भ्रष्टाचार कर रही है। ये लोग राजनीतिक फायदे के लिए बंगाल की जनता को पानी के लिए तड़पा रहे हैं। गरीबों का हक मारने वाली तृणमूल को आप 20 मई को जबरदस्त सजा दीजिए और उखाड़ कर फेंक दीजिए।

उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार की प्राथमिकता आप लोगों का हित नहीं है, तृणमूल का एजेंडा है घुसपैठिये का भला करना। ये लोग घुसपैठिये को बंगाल में कब्जा दिलाते हैं। वोटबैंक की राजनीति के लिए कांग्रेस, लेफ्ट और तृणमूल ने बंगाल की पहचाना को दांव पर लगा दिया है। कई इलाकों में यहां के लोग अल्पसंख्यक हो गये हैं। मोदी ने कहा कि तृणमूल के विधायक खुलेआम हिन्दुओं को धमकी देते हैं। वो हिन्दुओं को भागीरथी में डूबोने की बात करते हैं और तृणमूल उसे सही बताती है। तुष्टीकरण का ऐसा खुला खेल यहां चल रहा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे देश में सबकी सम्पत्ति की जांच करवाना चाहते हैं। वह आपकी सम्पत्ति की जांच करायेंगे। ये लोग आपकी सम्पत्ति में आधा हड़पने की बात कह रहे हैं।

Share this: