Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ELECTION : झारखंड में बैलेट पेपर से 14 से 27 मई तक होंगे पंचायत चुनाव, होने थे दिसंबर 2020 में, परिणाम…

ELECTION : झारखंड में बैलेट पेपर से 14 से 27 मई तक होंगे पंचायत चुनाव, होने थे दिसंबर 2020 में, परिणाम…

Share this:

Jharkhand (झारखंड) में दिसंबर 2020 में पंचायत चुनाव होने थे, मगर कोरोना महामारी के कारण ये चुनाव टल गए। तब से अब तक समिति बनाकर पंचायतों में विकास से संबंधित सारे काम हो रहे हैं। यह महत्वपूर्ण बात है कि समिति को मई 2021 तक का समय दिया गया था। बाद में इसे अवधि विस्तार दिया गया। अब यह जानकारी मिल रही है कि अगले माह यानी मई में पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएंगे। दैनिक भास्कर की विशेष रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है कि राज्य में पंचायत चुनाव 14 मई से 27 मई तक 4 चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। परिणाम जून में आएंगे। झारखंड में 4345 मुखिया, 53479 ग्राम पंचायत सदस्यों, 5341 पंचायत समिति सदस्यों और 536 जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव होंगे।

राजभवन को भेजी गई फाइल

रिपोर्ट बताती है कि पंचायती राज विभाग और राज्य निर्वाचन आयाेग ने चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है। चुनाव से संबंधित फाइल राजभवन काे भेज दी गई है। राजभवन से मंजूरी मिलते ही चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। 12 अप्रैल तक तक अधिसूचना जारी हाेने की उम्मीद है।

केंद्र ने राशि राेकने की दी थी चेतावनी

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने चेताया था कि पंचायत चुनाव न कराने पर केंद्रीय राशि राेक दी जाएगी। इसके देखते हुए राज्य सरकार ने जल्दी चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी।

ओबीसी को आरक्षण नहीं

पंचायती राज विभाग ने सुप्रीम काेर्ट के आदेश के आधार पर ओबीसी काे बिना आरक्षण दिए चुनाव कराने की अधिसूचना जारी कर दी है। ओबीसी के लिए आरक्षित सीट काे इस बार सामान्य सीट मानते हुए चुनाव कराए जाएंगे।

घाेषणा के बाद नहीं बदलेंगे बूथ

राज्य चुनाव आयाेग ने सभी जिलों के डीसी काे निर्देश दिया है कि चुनाव की घाेषणा के बाद मतदान केंद्राें में काेई बदलाव नहीं हाेगा। सिर्फ विशेष परिस्थिति में ही कुछ केंद्राें में बदलाव हाे सकते हैं। दरअसल कुछ जिलाें से अभी भी बूथ बदलने के प्रस्ताव आ रहे हैं।

यूपी से मंगाए 50 हजार बैलेट बाॅक्स

पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से हाेंगे। इसके लिए 50 हजार बैलेट बाॅक्स यूपी से मंगाए गए हैं। इसके अलावा राज्य में पहले से 52 हजार बैलेट बाॅक्स उपलब्ध हैं।

Share this: