Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

इंडिया गठबंधन की बैठक में मजबूती से चुनाव लड़ने पर जोर

इंडिया गठबंधन की बैठक में मजबूती से चुनाव लड़ने पर जोर

Share this:

Dhanbad news : शनिवार को धनबाद जिला के विधानसभा चुनाव मे इंडिया गठबंधन की बैठक धनबाद जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसका संचालन झारखंड मुक्ती मोर्चा के सचिव मनू आलम ने किया। धनबाद जिला के सभी का प्रत्याशियों एवं नेताओं की एक बैठक सहजानंद सरस्वती ट्रस्ट,धनबाद में आयोजित की गई। मौके पर धनबाद लोक सभा के कांग्रेस एआईसीसी ऑब्जर्वर सह भागलपुर विधायक अजीत शर्मा  सहित धनबाद विधानसभा के प्रत्याशी अजय कुमार दुबे, झरिया विधानसभा के प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह,टुंडी विधानसभा प्रत्याशी विधायक मथुरा प्रसाद महतो,निरसा विधानसभा प्रत्याशी अरुप चटर्जी,सिंदरी विधानसभा प्रत्याशी बबलू महतो सहित इंडिया गठबंधन घटक दल के सभी नेता एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

IMG 20241102 WA0025

मौके पर उपस्थित इंडिया गठबंधन के सभी प्रत्याशियों ने सामूहिक रूप से कहा कि धनबाद जिला के सभी विधानसभा में गठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है। सभी विधानसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन का संगठन सशक्त व मजबूत है, कहा कि आज देश महंगाई बेरोजगारी और आर्थिक संकटों से जूझ रही है भाजपा के प्रति लोगों का मोहभंग हुआ है एवं इंडिया गठबंधन के प्रति लोगों का विश्वास जगा है, इंडिया गठबंधन की वर्तमान झारखंड सरकार राज्य में बेहतरीन एवं खुशहाल के लिए कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम कर रही है,मंईया सम्मान योजना,अबुआ आवास योजना ,कृषि ऋण माफ, 200 यूनिट बिजली बिल फ्री, बकाया बिजली बिल माफ, वृद्धा पेंशन,गुरुजी क्रेडिट कार्ड सहित अनगिनत योजनाएं लागू कर जनता को लाभ पहुंचाने का काम कर रही हैं,राज्य में लोग झारखंड सरकार के कार्यों से प्रभावित हैं और निश्चित रूप से सभी विधानसभा में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की ऐतिहासिक जीत होगी!आगे सभी प्रत्याशियों ने इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से सारा मतभेद भूलाकर एकजुटता के साथ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की सुनिश्चित जीत दिलाने हेतु चुनाव कार्य में जुट जाने का आह्वान किया।

Share this: