Jharkhand Update News, Chaibasa, Naxal Police Encounter, 2 Jawans Martyred : पश्चिमी सिंहभूम-चाईबासा जिले के टोटो थाना क्षेत्र में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मीडिया रिपोर्ट से पता चल रहा है कि इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं। शहीद जवानों के शव को रांची लाया गया है। हेलिकॉप्टर से उनके शव का लाया गया है। रांची के रिम्स में उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। झारखंड जगुआर के शहीद सब इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी एवं हवलदार गौतम कुमार शहीद को शाम चार बजे झारखंड जगुआर,टेंडरग्राम,रातू में श्रद्धांजलि दी जाएगी।
पहले हुई मुठभेड़ के दौरान लापता हो गए थे पांच जवान
बताया जा रहा है कि मुठभेड़ मंगलवार को हुई थी। इसमें पांच जवान लापता थे। शहीद जवान झारखंड जगुआर के बताए जा रहे हैं। नक्सलियों के साथ इस मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार गौतम कुमार शहीद हुए हैं। मुठभेड़ उस समय हुई जब सुरक्षाबल के जवान नियमित तलाशी अभियान पर निकले थे। बताया जा रहा है कि लापता हुए पांच जवानों में से दो जवान शहीद हुए हैं। यह जानकारी आज मिली है। पांच जवान तलाशी अभियान के दौरान लापता हुए थे, जिसमें से तीन अब लौट आए हैं। टोटो जंगल के इलाके में नक्सली मिसिर बेसरा का दस्ता छिपा है