Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

लम्बित आवेदनों का शत प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित करें  : के. रवि कुमार

लम्बित आवेदनों का शत प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित करें  : के. रवि कुमार

Share this:

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं राज्य पुलिस नोडल ऑफिसर ने विधानसभा चुनाव की को लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक

Ranchi news : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार एवं राज्य पुलिस नोडल ऑफिसर श्री ए वी होमकर ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत निर्वाचन सदन से कई रेंज आईजी, डीआईजी, सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सभी वरीय पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षकों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों से सम्बन्धित वर्चुअल बैठक की। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान सीआरपीएफ, पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों के लिए चुनाव के दौरान न्यूनतम सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्थाओं का आकलन कर लें। इसके साथ-साथ वलनरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का आकलन करते हुए इसकी रिपोर्ट तैयार कर लें। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में गैर जमानतीय वारंट से सम्बन्धित मामलों पर ससमय कानून सम्मत कार्रवाई कर लें।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पदाधिकारियों एवं कर्मियों के ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रक्रिया ससमय पूर्ण कर लें व आवश्यकतानुरूप सेक्टर ऑफिसर भी नियुक्त कर लें। उन्होंने कहा कि एसएसआर  के क्रम में मतदाताओं से प्राप्त आवेदनों के शत प्रतिशत आवेदनों को निष्पादन करना सुनिश्चित कर लें।

राज्य पुलिस नोडल ऑफिसर ए.वी. होमकर ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि लोकसभा चुनाव के दौरान एमसीसी एवं सोशल मीडिया से सम्बन्धित शत प्रतिशत मामलों का निपटान एक सप्ताह के अन्दर कर लें।

इस अवसर पर मुख्यालय से अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा, डीआईजी इंद्रजीत महथा , डीआईजी धनंजय सिंह, ओएसडी गीता चौबे, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय संजय कुमार, सिस्टम एनालिस्ट एस.एन. जमील आदि उपस्थित रहे।

Share this: