Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

झारखंड में 10 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगा ईवीएम जागरूकता अभियान

झारखंड में 10 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगा ईवीएम जागरूकता अभियान

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news, EVM awareness campaign will run in Jharkhand from January 10 to February 28 : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 10 जनवरी से 28 फरवरी तक राज्य में ईवीएम एवं वीवीपैट को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। सीईओ ने कहा कि हाल ही में कराये गये कैप सर्वे में यह तथ्य सामने आया था कि आम लोगों में ईवीएम और वीवीपैट को लेकर जो जागरूकता का स्तर होना चाहिए, वह अपेक्षा के अनुसार नहीं मिला। इसलिए उन्होंने राज्य के मतदाताओं के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दलों के सदस्यों से भी अपील की है कि वे इस ईवीएम जागरूकता अभियान का न केवल व्यापक प्रचार-प्रसार करें, बल्कि सक्रिय सहभागिता भी निभायें।

उन्होंने बताया कि उक्त जागरूकता कैम्प सभी जिलों एवं सभी अनुमंडलों के स्तर पर आयोजित किये जाने हैं। इतना ही नहीं, हर जिले के सभी बूथों पर मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन भी जायेंगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान नागरिकों को ईवीएम मशीन, मतदान प्रक्रिया, वीवीपैट आदि के बारे में विस्तार से व्यावहारात्मक जानकारी मिलेगी।

Share this: