Jharkhand Update News, Ranchi, Exam Date Changed : बीएड की पढ़ाई करने को इच्छुक स्टूडेंट के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण खबर। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने राज्य के बीएड काॅलेजाें में दाखिला के लिए हाेने वाले प्रवेश परीक्षा की तिथि बदल गई है। इसके तहत अब प्रवेश परीक्षा 13 मई को हाेगी। पहले यह परीक्षा 23 अप्रैल काे हाेने वाली थी।
136 बीएड कॉलेजों में होगा एडमिशन
इस परीक्षा के जरिए विभिन्न विश्वविद्यालयों से संबद्ध 136 बीएड कॉलेजों में सत्र 2023-25 के लिए दाखिला हाेगा। इन सभी काॅलेजाें में कुल 13600 सीटें हैं। जेसीईसीईबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रवेश परीक्षा के लिए झारखंड के छह जिला मुख्यालयों में केंद्र बनाया जाएगा।
ये हैं मुख्य परीक्षा केंद्र
जमशेदपुर, रांची, धनबाद, बोकारो, दुमका व पलामू को मुख्य परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रवेश परीक्षा की तिथि में बदलाव की काेई मुख्य वजह नहीं बताई गई है। केवल अपरिहार्य कारणाें का हवाला देते हुए तिथि में परिवर्तन की बात कही गई है। विदित हाे कि इंट्रेंस टेस्ट के बाद मेरिट और राज्य सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार एडमिशन लिया जाएगा। पिछले साल इंट्रेंस के बाद एडमिशन के लिए काउंसिलिंग की जिम्मेवारी रांची यूनिवर्सिटी को दी गई थी।