Jharkhand Update News, Ranchi, Matric & Inter Exam In February 2024 : झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के आयोजन की तैयारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कर ली है। अगले साल यानी 2024 की परीक्षा फरवरी महीने में होगी। यह परीक्षा कब होगी, इसकी संभावित तिथि जारी कर दी है। सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन को लेकर भी झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने व्यवस्था में बदलाव किया है। ये तमाम बदलाव की शुरुआत झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने अपने स्थापना दिवस के दिन से की है। इसकी घोषणा विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने की है।
एग्जामिनेशन कैलेंडर किया जारी
परीक्षाओं की संभावित तिथि को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने एग्जामिनेशन कैलेंडर भी जारी कर दिया है। साल 2024 में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा फरवरी महने में ली जाएगी। आठवीं की परीक्षा मार्च, नौवीं की जनवरी और 11वीं की फरवरी में होगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने यह भी व्यवस्था लागू की है कि जैक की ओर से जारी सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन अब ऑनलाइन होगा।
अक्टूबर में भरें जाएंगे फॉर्म
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने न केवल परीक्षा की संभावित तिथि घोषित की है, बल्कि उन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने की भी जानकारी दी है। जैक ने परीक्षा के रजिस्ट्रेशन और आवेदन करने की तिथि भी घोषित की है। आठवीं के लिए ऑनलाइन आवेदन नवंबर में भरे जाएंगे। नौवीं और 11वीं के आवेदन सितंबर में ही लिए जाएंगे। वहीं 10वीं-12वीं के आवेदन अक्तूबरे में भरे जाएंगे।
मॉर्क्सशीट का होगा ऑनलाइन वेरिफिकेशन
जैक द्वारा जारी मैट्रिक-इंटर व अन्य सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन ऑनलाइन होगा। यह काम कहीं से भी किया जा सकता है। जैक ने रिजल्ट रिपोजिटरी (जैक रिजल्ट आर्काइव पोर्टल) बनाया है। इसमें ई-वेरिफिकेशन किया जा सकेगा।