Dhanbad news, kumardhubi news: एगारकुंड प्रखंड के शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत सचिवालय परिसर में रविवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन बीडीओ विनोद कर्मकार, अंचलाधिकारी कृष्ण मरांडी,मुखिया अनामिका देवी,प्रमोद झा व पंचायत प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। बीडीओ तथा मुखिया सहित जिला परिषद सदस्य गुलाम कुरैशी , सांसद प्रतिनिधि डी एन पाठक ,अभिजीत घोष व अन्य प्रतिनिधियों ने 300 लोगों के बीच साड़ी धोती व लूंगी का वितरण किया,वहीं 100 लोगों के बीच कंबल बांटे गए। शिविर में कुल 2273 आवेदन जमा हुए इनमें 1126 आवेदनों का निष्पादन मौके पर किया गया।
शेष आवेदनों का निष्पादन 7 दिनों में
अधिकारियों ने शेष आवेदनों का निष्पादन 7 दिनों के अंदर करने का आश्वासन दिया। शिविर में सर्वाधिक अबुआ आवास योजना के लिए 640 आवेदन जमा हुए। जाति प्रमाण पत्र के लिए 30 ,आय प्रमाण पत्र के लिए 23,जन्म प्रमाण पत्र के लिए चार, मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 2, दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए 12, म्यूटेशन के लिए 01, लगान रसीद के लिए 7, ऑनलाइन रिकॉर्ड सुधार के लिए 0, आयुष्मान कार्ड के लिए 123, 15 में वित्त योजना के लिए 01, मनरेगा योजनाओं के लिए 12, पेंशन योजना के लिए 12, सावित्रीबाई फुले बालिका समृद्धि योजना के लिए 37, किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए 0,आधार कार्ड के लिए 02, मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिए 45 एवं गुरुजी क्रेडिट कार्ड के लिए 74 आवेदन प्राप्त हुए। सबसे ज्यादा भीड़ अबूआ आवास के लिए उमड़ी। आवेदनकर्ताओं के सहयोग के लिए मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, अशोक यादव, प्रभात कुमार, मुन्ना यादव, मेघनाथ,विकास कुमार,प्रभाकर,आदित्य ठाकुर,विक्की कुमार,संजीत यादव,मनोज ठाकुर,सोना बाउरी,मिलन बाउरी आदि विशेष रूप से सक्रिय रहे।