Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

झारखंड सरकार की अनुकरणीय पहल : विस्थापन से पहले रांची स्मार्ट सिटी के प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था, 10-10 डिसिमल जमीन का दिया पर्चा

झारखंड सरकार की अनुकरणीय पहल : विस्थापन से पहले रांची स्मार्ट सिटी के प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था, 10-10 डिसिमल जमीन का दिया पर्चा

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news : राज्य सरकार विस्थापन से पहले पुनर्वास नीति को लेकर दृढ संकल्पित है। इसी क्रम में 09 जून 2023 शुक्रवार को नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार के अंतर्गत रांची स्मार्ट सिटी निर्माण से प्रभावित व्यक्तियों/विस्थापित परिवारों के बीच पुनर्वास अन्तर्गत भूमि बंदोबस्ती पर्चा का वितरण किया गया। समाहरणालय ब्लॉक – ए स्थित उपायुक्त सभागार में सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग विनय कुमार चौबे की गरिमामयी उपस्थिति में 25 प्रभावित/विस्थापित परिवारों में से 22 को पर्चा दिया गया।

प्रभावित परिवारों को घर बना कर देगी सरकार

सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग विनय चौबे ने कहा, “माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी को विस्थापित करने से पहले पुनर्वास की व्यवस्था की गयी है। 25 प्रभावितों को मकान बनाने के लिए 10-10 डिसिमल जमीन का पट्टा दिया गया है।” उन्होंने बताया कि सभी प्रभावित परिवारों के लिए अंबेदकर योजना की तर्ज पर जुडको लिमिटेड के सीएसआर फंड से आवास का निर्माण कराया जायेगा। इस पर प्रति आवास ₹1,30,000 खर्च होंगे। इस पर सभी प्रभावितों ने एक स्वर में घर बना कर दिये जाने की बात कही। सचिव ने आश्वस्त किया कि इस दिशा में समेकित रूप से प्रोजेक्ट बना कर प्रभावितों को लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा।

मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

मकान पट्टा पाकर प्रभावित/विस्थापित परिवार काफी खुश नजर आये। सभी ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया। घर टूटने के बाद डेविड आईन्द की शादी रुक गयी थी और आज पट्टा मिलने के बाद उनकी शादी पक्की हो गयी। डेविड और उनकी होनेवाली पत्नी हलयानी भुइयां ने मुख्यमंत्री को जमीन का पट्टा दिये जाने पर धन्यवाद दिया। अन्य प्रभावितों ने कहा कि आज उन्हें मकान का पट्टा मिला है, आगे वे सरकार की सहायता से अपना अशियाना बनायेंगे। इस दौरान निदेशक सूडा अमित कुमार, उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता, रांची राजेश बरवार, अंचल अधिकारी नामकुम विनोद प्रजापति, महाप्रबंधक स्मार्ट सिटी राकेश कुमार, पीआरओ स्मार्ट सिटी अमित कुमार, प्रबंधक स्मार्ट सिटी रविशंकर पांडेय एवं अन्य सम्बनधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

25 प्रभावित परिवारों में से 22 को दिया गया पर्चा

  1. संतोष तिग्गा
  2. गिन्नी कच्छप
  3. पुनीत किस्पोट्टा
  4. अजय कच्छप
  5. संजय कच्छप
  6. मंजू मिंज
  7. अरविंद टोप्पो
  8. सुनील मिंज
  9. राजेश लिण्डा
  10. फिलिप मिंज
  11. रुपेश मिंज
  12. चंदा मिंज
  13. जयंत आईन्द
  14. नंदिया मिंज
  15. पिरी कच्छप
  16. धनई कुजूर
  17. श्री मधु एक्का
  18. राम जतन साहू
  19. संध्या आईन्द
  20. सरोज आईन्द
  21. प्रभात एक्का
  22. सुशील मिंज

तीन प्रभावित बुधु अहिर, अमित कच्छप एवं सोमा संगा के उपस्थित नहीं होने के कारण उनसे मिल कर पर्चा उपलब्ध कराने का निर्देश अंचल अधिकारी को दिया गया है।

Share this: