Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Eye camp : निःशुल्क नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण शिविर का 1007 मरीजों ने उठाया लाभ

Eye camp : निःशुल्क नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण शिविर का 1007 मरीजों ने उठाया लाभ

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news  : बाबा भगवान राम ट्रस्ट के अध्यक्ष परमपूज्य गुरुपद सम्भव राम जी द्वारा गत वर्ष प्रारम्भ किये गये चक्षु अभियान के आठवें चरण के अंतर्गत 16 अप्रैल को ग्राम बिरकेरा के राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन कर किया गया। शिविर की शुरुआत ट्रस्ट के अध्यक्ष परमपूज्य गुरुपद संभव राम जी द्वारा परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के चित्र का आरती- पूजन कर के किया गया। शिविर में मरीजों का नेत्र परीक्षण कर आवश्यकता अनुसार मरीजों को पावर वाले चश्में एवं दवाइयां ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क वितरित की गयी। शिविर में अन्य रोगों के मरीजों का भी निःशुल्क परीक्षण कर उन्हें दवा प्रदान की गयी। शिविर में ट्रस्ट द्वारा ब्लड शुगर जांच की भी व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की गयी थी। 

मरीजों को मुफ्त में दवाइयां और चश्मा दिए गए

शिविर में सम्मलित होने बिरकेरा, नागफेनी, पंडरिया, दिग्दोइन आदि क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में मरीज पहुंचे थे। शिविर में 1007 मरीजों ने नेत्र परीक्षण, चश्मा वितरण एवं चिकित्सा लाभ  लिया। शिविर में मरीजों का नेत्र परीक्षण जशपुर के सी. पी. कुशवाहा एवं गुमला के मंगल देव, सुनील एक्का, कुलदीप उरांव ने किया। शिविर में अन्य रोगों के मरीजों का इलाज रांची के डाॅ. एस. एन. सिन्हा ने किया।  शिविर के कुशल संचालन में गुमला शाखा से आश्रम कुमार, कृष्णा कुमार गुप्ता, संजय महापात्र, गौरीशंकर षाड़ंगी, रतनदीप दास, अजय प्रसाद, अजय कुमार सिन्हा, मोहन गोप, जशपुर के सतेन्द्र सिंह, संतोष कुमार, अखिलेश यादव एवं रांची से प्रताप आदित्य नाथ शाहदेव, नागदमनी नाथ शाहदेव, अंजनी सिंह, उमा नाथ शाहदेव, द्वेद नाथ शाहदेव, सोमेश्वर नाथ शाहदेव का विशेष योगदान रहा।

eye camp

Share this: