होम

वीडियो

वेब स्टोरी

एनटीटीएफ के 11 छात्रों का फेथ ऑटोमेशन कंपनी में चयन, 4.10 लाख के पैकेज पर लॉक

IMG 20240518 WA0004

Share this:

Jamshedpur news: एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आर डी टाटा तकनीकी संस्थान मे बीते दिनों पुणे स्थित फेथ ऑटोमेशन कंपनी द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया। जिसमे सर्वप्रथान लिखित परीक्षा,छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा, तकनीकी क्षमता को परखा गया एवं फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू राउंड के बाद किया गया।जिसमे छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए संस्थान को गौर्वांगित किया।पुणे स्थित फेथ ऑटोमेशन  कंपनी द्वारा एनटीटीएफ के 11 छात्रों को 04.10 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया।सभी छात्रों ने तीनों राउंड के सिलेक्शन प्रक्रिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे अपनी जगह इस कंपनी में बनाई। सभी चयनित छात्र एनटीटीएफ के फाइनल ईयर के डिप्लोमा इन मेकेट्रोनिक्स इंजीनियरिंग के है। तीनों राउंड के सिलेक्शन प्रोसेस के बाद आयुष कुमार शर्मा,संदीप ओझा, मानस राज वर्मा, मानव कुमार चांडल,बिस्वजीत स्वाइन दिलशाद हुसैन, पीयूष खूंटिया, रोहन सिंह, साहिल राज, जोयदेब मुखर्जी, दीपसा भट्टाचार्या को चुना गया।सभी छात्रों को फेथ ऑटोमेशन कंपनी ने 04.10 लाख की पैकेज पर पुणे स्थित कंपनी के लिए लॉक किया है।छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान गौर्वांगित है। इसमें संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा एवं मिथिला ने सहयोग किया। प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी छात्रों को उनके उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। उप प्राचार्य रमेश राय के साथ ज्योति कुमारी,पंकज कु गुप्ता,हरीश, हिरेश,अजीत साथ उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Share this:




Related Updates


Latest Updates