Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मोतिहारी में फर्जी चिकित्सक ने फिर ली मरीज की जान

मोतिहारी में फर्जी चिकित्सक ने फिर ली मरीज की जान

Share this:

– छपवा चौक स्थित क्लीनिक का है मामला

– परिजनों से पहले ही वसूल लिए 20 हजार

– बुखार लगने पर कराया गया था भर्ती

– परिजनों ने की जांच की मांग

Sugauli news ( motihari) : सुगौली प्रखंड में फर्जी चिकित्सकों की मनमानी रुक नहीं रही। छपवा चौक स्थित जयप्रकाश हेल्थ एंड सेंटर पर इलाजरत एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने ठीक तरीके से इलाज नहीं होने पर दम तोड़ दिया। ग्रामीणों से यह जानकारी मिली। बताया जाता है कि बुजुर्ग को गलत इंजेक्शन लगाया गया। इससे पहले क्लीनिक संचालकों ने 20 हजार रुपए पहले ही वसूल ली थी। रविवार को ब्लड चढ़ाने के दौरान इलाजरत बुजुर्ग रामा महतो की मौत हो गई। परिजनों द्वारा बताया गया कि मरीज को बुखार लगने पर उक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

अस्पताल कर्मी हुए फरार

घटना के बाद अस्पताल कर्मी फरार बताए जा रहें।मृतक के परिजन का आरोप है कि मरीज को बुखार हुआ था। बुखार ठीक नहीं होने पर उक्त अस्पताल में मरीज को ले गए थे। जहां खून की कमी सहित कई जांच के नाम पर बीस हजार रुपए ऐठ लिए गए। परिजनों ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, मोतिहारी को आवेदन देकर चिकित्सक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

फर्जी चिकित्सकों की है लंबी फेहरिस्त 

सुगौली में फर्जी डाक्टरों की एक लंबी फेहरिस्त है, जबकि सही चिकित्सक होंगे 10 से भी कम। यहां फर्जी क्लीनिक की संख्या सौ के करीब बताई जाती है। बताते चले कि फर्जी क्लीनिक में बीते साल नगर पंचायत के गेट के सामने एक फर्जी डाक्टर एस कुमार ने फुलवरिया के निवासी का पैर टूटने पर गलत इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। 

परिजनों को नहीं होती जानकारी

आम आदमी को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि कौन फर्जी है और कौन सही। वह सिर्फ डॉक्टर का बोर्ड लगा देख इलाज कराने को मजबूर हो जाते हैं।

Share this: