Jharkhand Update News, Ranchi, Image Establishment Of Amitabh Chaudhary By JSCA, Opposed By Family : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) परिसर में दिवंगत अमिताभ चौधरी की गोल्ड/मार्बल की भव्य प्रतिमा लगाए जाने का उनके परिवार ने कड़ा विरोध किया है। जेएससीए के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती की इस प्लानिंग को लेकर दिवंगत अमिताभ चौधरी के बेटे अभिषेक चौधरी ने अपने वकील के माध्यम से लीगल नोटिस भेजा है। उन्होंने लीगल नोटिस जेएससीए सेक्रेटरी को भेजी है। लीगल नोटिस में कड़ी आपत्ति जताते हुए कई सवाल भी खड़े किए हैं। वहीं दिवंगत अमिताभ चौधरी के बेटे अभिषेक चौधरी ने जेएससीए को सात दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है।
परिवार से नहीं ली गई अनुमति
अभिषेक चौधरी ने कहा कि जेएससीए ने अपने इस कदम को लेकर परिवार वालों से बातचीत नहीं की। उनके जीवित उत्तराधिकारियों, परिजनों की जानकारी एवं अनुमति के बगैर दिवंगत अमिताभ चौधरी की प्रतिमा लगाना वैयक्तिक संपदा का हनन है। यह उनकी निजता का उल्लंघन है। इसके साथ ही साथ यह परिवार, उनकी विरासत उनके बौद्धिक उत्तराधिकार का हनन है। उन्होंने कहा जिस व्यक्ति के लिए कर्म ही पूजा था। कार्य के प्रति उनकी एकनिष्ठा एवं समर्पण अद्भुत था। उनकी पुण्यतिथि पर इस तरह की प्रतिमा लगाए जाने की घोषणा करना उनकी स्मृति को आभाहीन एवं धूमिल करने का प्रयास है।
नोटिस भेजे जाने की जानकारी नहीं
इस मामले में जेएससीए के अध्यक्ष संजय सहाय ने कहा कि अभी स्वर्गीय अमिताभ चौधरी की प्रतिमा लगाने पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। 16 अगस्त को कमिटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक में इस पर अंतिम मुहर लगेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में स्व. अमिताभ चौधरी के पुत्र अभिषेक चौधरी द्वारा लीगल नोटिस भेजे जाने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।